paa.nsaa meaning in bagheli
- स्रोत - संस्कृत
- देखिए - पासा
पाँसा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुल्हाड़ी के धार का पिछला भाग, चौपर खेल, चंदन के चौकार टुकडों
पाँसा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a die, dice
पाँसा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
हाथीदाँत या किसी हड्डी के बने चार पाँच अंगुल लंबे बत्ती के आकार के चौपहल टुकड़े
विशेष
. इससे चौसर का खेल खेलते हैं । ये संख्या में ३ होते हैं । प्रत्येक पहल में कुछ विंदु से बने रहते हैं । उन्ही बिंदु की गणना से दाँव समझा जाता है ।उदाहरण
. कौरव पाँसा कपट बनाए। धर्मपुत्र को जुवा खेलाए। . चौपर खेलत भवन आपने हरि द्वारिका मँझार। पाँसे डार परम आतुर सों कीन्हें अनत उचार। - देखिए : 'पासा'
- काठ या हड्डी के वे छह पहलों वाले लंबे टुकड़े जिनके पहलों पर बिंदियाँ बनी होती हैं जिनसे चौसर आदि खेल खेलते हैं
- एक खेल जो बिसात पर गोटियों से खेला जाता है
पाँसा से संबंधित मुहावरे
पाँसा के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- द्यूत क्रीड़ा की गोटी
- वह चौपहला हाथी दाँत या लकड़ी का बना टुकड़ा जिस पर बिंदिया बनी होती है और जो जुआ, चौसर आदि खेल खेलने के काम में आता है
- गाय- भैंस के दो थनों का दूध पिलाना
पाँसा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : 'पाटला'
पाँसा के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चौपड़ के खेल में दाँव निकालने का साधन विशेष
पाँसा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा