पाँत

पाँत के अर्थ :

पाँत के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंगति, पंक्तियों में बैठने की शैली

पाँत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a row
  • line
  • row of invitees in a feast

पाँत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पाँति

    उदाहरण
    . खोवै जगत पाँत अभिमाना।

  • पंक्ति, क़तार, पंगत
  • एक साथ पंक्ति में बैठकर भोजन कर रहे लोगों का समूह

पाँत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे० पंक्ति, एक साथ खाने वालों का समूह, स्वजन वर्ग

पाँत के गढ़वाली अर्थ

पाँति, पाँती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पंक्ति, क़तार
  • बारी, बदली, क्रम नंबर
  • झुण्ड
  • मलेऊ पक्षी जब उड़ते है तो एक सीधी पंक्ति में उड़ते हैं

Noun, Feminine

  • row, line, turn, flock

    उदाहरण
    . मलेऊ की सी पाँति (मलेऊ एक पक्षी)

पाँत के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • कतार, भोज में बैठने के लिए बिछाई जाने वाली चादर या दरी

पाँत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पंक्ति, भोजन के निमित्त पंक्तिबद्ध बैठे हुए लोग, भोज
  • धातु की पतली पट्टी, रेल की पटरी

पाँत के ब्रज अर्थ

पाँति

स्त्रीलिंग

  • पंगत, भोज
  • परिवार, बिरादरी
  • पंक्ति

    उदाहरण
    . जग भो यों उपहास जाति पांतिहि को बू झै।

पाँत के मगही अर्थ

पांत

संज्ञा

  • पंक्ति, रेखा
  • क़तार में मिट्टी का उभाड़, जिसमें आलू और दूसरे कंद बैठते हैं
  • भोज का पंघत, भोज के लिए बैठे लोगों की क़तार

पाँत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • क़तार

Noun

  • line

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा