paaraN meaning in english
पारण के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the first meal taken after a fast
- passage
पारण के हिंदी अर्थ
पारन
संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी व्रत या उपवास के दूसरे दिन किया जानेवाला पहला भोजन और तत्संबंधी कृत्य
विशेष
. व्रत के दूसरे दिन ठीक रीति से पारण न करे तो पूरा फल नहीं होता । जन्माष्टमी को छोड़कर और सब व्रतों में पारण दिन को किया जाता है । देवपूजन करके और ब्राह्मण खिलाकर तब भोजन या पारण करना चाहिए । पारण के दिन काँसे के बर्तन में न खाना चाहिए, मांस, मद्य, मधु न खाना चाहिए, मिथ्याभाषण, व्यायाम, स्त्रीप्रसंग आदि भी न करना चाहिए । ये सब बातें वैष्णवों के लिये विशेष रूप से निषिद्ध हैं । - तृप्त करने की क्रिया या भाव
- मेघ , बादल
- समाप्ति , खातमा , पूरा करने की क्रिया या भाव
- अध्ययन , पठन , पढ़ना (को॰)
- किसी ग्रंथ का पूर्ण विषय (को॰)
-
किसी को पार ले जाने की क्रिया या भाव
उदाहरण
. पारण के बाद उसने नाविक को कुछ पैसे दिए । -
धार्मिक उपवास के दूसरे दिन का पहला भोजन तथा तत्विषयक कृत्य
उदाहरण
. दादाजी एकादशी व्रत का पारण तुलसीदल से करते हैं । -
पार करने, जाने या होने की क्रिया या भाव
उदाहरण
. वे नदी पारण के लिए नाव ढूँढ रहे हैं । - किसी को पार ले जाने की क्रिया या भाव
- पार करने, जाने या होने की क्रिया या भाव
- पार करने या जाने की क्रिया या भाव
- व्रत या उपवास के बाद का पहला भोजन
- तृप्ति; संतोष
- उत्तीर्ण होना; परीक्षा या जाँच में खरा उतरना
- बादल
- अध्ययन; पढ़ना
- आगे बढ़ना
- पूरा करना
- किसी को पार ले जाने की क्रिया या भाव
- पार करने, जाने या होने की क्रिया या भाव
विशेषण
- पार करनेवाली
- उद्धारक, रक्षक
पारण के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपारण के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपारण के अंगिका अर्थ
पारन
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह भोजन जो किसी व्रत या उपवास के दूसरे दिन प्रथम बार किया जाय
अकर्मक क्रिया
- सकना, कर सकना
सकर्मक क्रिया
- डालना, गिराना, मिलाना, बनाना, भूमि पर लंबा डालना, पछाड़ना
पारण के अवधी अर्थ
पारन
संज्ञा, पुल्लिंग
- व्रत के बाद का भोजन
पारण के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी व्रत या उपवास के बाद पहला भोजन जो उपवास का ही अंग माना जाता है, इफ्तार; तृप्ति, सन्तोष, पढ़ना, अध्ययन, पूरा करना;
पारण के बघेली अर्थ
पारन
संज्ञा, पुल्लिंग
- उपवास के बाद प्रथम अन्न ग्रहण
पारण के ब्रज अर्थ
पारन
पुल्लिंग
-
पारण, व्रत के बाद भोजन करने की क्रिया; तृप्ति , संतोष ; पूरा करना ; पालन करना
उदाहरण
. मोसों कही वाके पारन ही की । - अध्ययन करन
पारण के भोजपुरी अर्थ
पारन
संज्ञा, पुल्लिंग
-
व्रत के बाद किया जानेवाला भोजन;
उदाहरण
. जिउतिया के पारन कइलू किना
Noun, Masculine
- food taken after a fasting.
पारण के मगही अर्थ
पारन
संज्ञा
- व्रत आदि की समाप्ति पर विधिपूर्वक किया जानेवाला पहला भोजन, व्रत उपवास की समाप्ति
पारण के मैथिली अर्थ
- दे. पारणा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा