vaaraN meaning in hindi
वारण के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        किसी बात को न करने का संकेत या आज्ञा ,  निषेध ,  मनाही
                                                                                
उदाहरण
. हठपूर्वक मुझको भरत करें यदि वारण । - रोक , रुकावट , बाधा
 - कवच , बकतर
 - हाथी
 - हरताल
 - काला सीसम
 - पारिभद्र
 - सफेद कोरैया का फूल , 10 छप्पय छंद का एक भेद जिसमें 41 गुरु, 70 लघु कुल 111 वर्ण या 152 मात्राएँ होती हैं; अथवा 41 गुरु, 66 लघु, कुल 107 वर्ण या 148 मात्राएँ होती है
 - द्बार , कपाट
 - प्रतिरक्षा , संरक्षा , प्ररक्षा
 - हाथी की सूँड़
 - मेहराब या तोरण की एक प्रकार की सजावट या नक्काशी
 
वारण के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएवारण के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएवारण के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- warding off
 - restraining, resisting
 - opposing
 - prevention
 - hence वारणक (nm)
 - वारणणीय (a)
 - and वारित (a)
 
वारण के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- निषेध करना, निछावर करना
 
वारण के ब्रज अर्थ
वारन
पुल्लिंग
- 
                                                                        निषेध ,  वर्जन ; हाथी ; आवरण ,  पर्दा
                                                                                
उदाहरण
. निरवार वारन बिसार पुनि हार हूँ कौ । 
वारण के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मनाही, वर्जन, निषेध, रोक
 
Noun
- prevention; ban; warding off.
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा