paaras meaning in english
पारस के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the mythical (philosopher's) stone which is said to convert iron into gold by mere touch
- an object of unusual merits
- also पारस पत्थर (nm)
- पारस मणि (nf)
पारस के हिंदी अर्थ
पारस्स, पारिस, पार्स
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक कल्पित पत्थर जिसके विषय में प्रसिद्ध है कि यदि लोहा उससे छुलाया जाय तो सोना हो जाता है , स्वर्णमणि
विशेष
. इस प्रकार के पत्थर की बात फारस, अरब तथा योरप में भी रसायनियों अर्थात् कीमिया बनानेवालों के बीच प्रसिद्ध थी । योरप में कुछ लोग इसकी खोज में कुछ हैरान भी हुए । इसके रूप रंग आदि तक कुछ लोगों ने लिखे । पर अंत में सब ख्याल ही ख्याल निकला । हिंदुस्तान में अब तक बहुत से लोग नैपाल में इसके होने का विश्वास रखते हैं ।उदाहरण
. पारस मनि लिय अप्प कर दिय प्रोहित कह दान । - आधुनिक ईरान देश (फ़ारस) का प्राचीन नाम
-
पास, निकट, समीप
उदाहरण
. उत श्यामा इत सखा मंडली, इत हरि उत ब्रजनारि । मनो तामरस पारस खेलत मिलि मधुकर गुंजारि । . भृकुटी कुटिल निकट नैनन के चपल होत यहि भाँति । मनहु तामरस पारस खेलत बाल भृंग की पाँति । - परोसा हुआ भोजन
-
बादाम या खूबानी की जाति का एक भझोला पहाड़ी पेड़ जो देखने में ढाक के पेड़ सा जान पड़ता है
विशेष
. यह हिमालय पर सिंधु के किनारे से लेकर सिक्किम तक होता है । इसमें से एक प्रकार का गोंद और जहरीला तेल निकलता है जो दवा के काम में आता है । इसे गीदड़ ढाक और जामन भी कहते हैं । -
हिंदुस्तान के पश्चिम सिंधुनदी और अफगानिस्तान के आगे पड़नेवाला एक देश , प्राचीन कांबोज और वाह्लीक के पश्चिम का देश, जिसका प्रताप प्राचीन काल में बहुत दूर दूर तक विस्तृत था और जो अपनी सभ्यता और शिष्टाचार के लिये प्रसिद्ध चला आता है
विशेष
. अत्यंत प्राचीन काल से पारस देश आर्यों की एक शाखा का वासस्थान था जिसका भारतीय आर्यों से घनिष्ट संबंध था । अत्यंत प्राचीन वैदिक युग में तो पारस से लेकर गंगा सरयू के किनारे तक की काली भूमि आर्यभूमि थी, जो अनेक प्रेदशों में विभक्त थी । इन प्रदेशों में भी कुछ के साथ आर्य शब्द लगा था । जिस प्रकार यहाँ आर्यांवर्त एक प्रदेश था उसी प्रकार प्राचीन पारस में भी आधुनिक अफगानिस्तान से लगा हुआ पूर्वींय प्रदेश 'अरियान' या 'ऐर्यान' (यूनानी— एरियाना) कहलाता था जिससे ईरान शब्द बना है । ईरान शब्द आर्यावास के अर्थ में सारे देश के लिये प्रयुक्त होता था । शाशानवंशी सम्राटों ने भी अपने को 'ईरान के शाहंशाह' कहा है । पदाधिकारियों के नामों के साथ भी 'ईरान' शब्द मिलता है ।— जैसे 'ईरान-स्पाहपत' (ईरान के सिपाहपति या सेनापति), 'ईरान अंबारकपत' (ईरान के भंडारी) इत्यादि । प्राचीन पारसी अपने नामों के साथ आर्य शब्द बड़े गौरव के साथ लगाते थे । प्राचीन सम्राट् दारयवहु (दारा) ने अपने को 'अरियपुत्र' लिखा है । सरदोरों के नामों में भी आर्य शब्द मिलता है, जैसे, अरियशम्न, अरियोवर्जनिस, इत्यादि । - वह पत्तल जिसमें एक आदमी के खाने-भर का भोजन रखा गया हो
- एक प्राचीन देश जो अफ़गानिस्तान के पश्चिम में स्थित था
- घेरा, मंडल
- एक कल्पित पत्थर
- अत्यंत लाभदायक और उपयोगी वस्तु , जैसे,— अच्छा पारस तुम्हारे हाथ लग गया है
- एक कल्पित पत्थर जिसके विषय में प्रसिद्ध है कि लोहा इसके स्पर्श से सोना हो जाता है, स्पर्श-मणि
- पारस पत्थर के समान उत्तम, लाभदायक या स्वच्छ अथवा आदर णीय और बहुमूल्य पदार्थ या वस्तु। जैसे-(क) यदि उनके साथ रहोगे तो कुछ दिनों में पारस हो जाओगे। (ख) यह दवा खाने से शरीर पारस हो जायगा। पुं० [हिं० परसना] १. परोसा हुआ भोजन; परोसा, अव्य० [सं० पार्श्व] समीप, नजदीक, पास, उदा०-पारस प्रासाद सेन संपेखे, -प्रिथीराज, पुं० [सं० पलाश] पहाड़ों पर होनेवाला बादाम या खूबानी की जाति का एक मझोले कद का पेड़, गोदड़-ढाक, जापन, पुं० [फा०] आधुनिक फारस देश का एक पुराना नाम
विशेषण
- पारस पत्थर के समान स्वच्छ और उत्तम, चंगा, नीरोग, तंदुरुस्त, जैसे,— थोड़े दिन यह दवा खाओ, देखो देह कैसी पारस हो जाती है
-
जो किसी दूसरे को भी अपने समान कर ले, दूसरों को अपने जैसा बनानेवाला
उदाहरण
. पारस जोनि लिलाटहि ओती । दिष्टि जो करै होई तेहि जोती ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- खाने के लिये लगाया हुआ भोजन, परसा हुआ खाना
- पत्तल जिसमें खाने के लिये पकवान मिठाई, आदि हो, जैसे,— जो लोग बैठकर नहीं खायँगे उन्हें पारस दिया जायगा
पारस के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपारस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपारस के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्पर्श मणि, अत्यन्त लाभ देने वाली तथा उपयोगी वस्तु
पारस के अवधी अर्थ
संज्ञा
- प्रसिद्ध पत्थर जिसके छूने से लोहा सोना हो जाता है
पारस के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पारस पत्थर, स्पर्श मणि, एक प्रकार का पत्थर जिसके स्पर्श से लोहा सोना हो जाता है
उदाहरण
. पारस पत्थरु हइ महुबे मइँ लोहा छुअत सोन हुइ जाय. (आ०)
पारस के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक काल्पनिक पत्थर या मणि जिसके विषय में ऐसा विश्वास है कि उसके स्पर्श से लोहा सोना बन जाता है
पारस के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- पारस पत्थर ; परोसा हुआ भोजन ; परोसा
पारस के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- एक कल्पित पत्थर जिसमें लोहा का स्पर्श होने पर सोना हो जाता है, स्पर्शमणि; सोना परखने का एक पत्थर, कसौटी; उपयोगी वस्तु
- परसा हुआ भोजन, थाली आदि में सजाया खाना, परसन; (पार्श्व) पास, निकट
पारस के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- स्पर्शमणि, एक पौराणिक रत्न जकर स्पर्शसँ लोह सोन भए जाइछ
Noun
- a mythical stone having power to change any metal into gold.
अन्य भारतीय भाषाओं में पारस के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पारस - ਪਾਰਸ
गुजराती अर्थ :
पारस - પારસ
पारसमणि - પારસમણિ
उर्दू अर्थ :
पारस - پارس
कोंकणी अर्थ :
पारस
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा