saaras meaning in english
सारस के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a species of heron, a crane
सारस के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का प्रसिद्ध सुंदर पक्षी जो एशिया, अफीका, आस्ट्रेलिया और युरोप के उत्तरी भागों में पाया जाता है,
विशेष
. इसकी लंबाई पुंछ के आखिरी सिरे तक ४ फुट होती है । पर भूरे होते हैं । सिर का उपरी भाग लाल और पैर काले होते हैं । यह एक स्थान पर नहीं रहता बराबर घूमा करता है । किसानों के नए बीज बोने पर यह वहाँ पहुँच जाता है और बीजों को चट कर जाता है । यह मेढ़क, घोंघा आदि भी खाता है । यह प्रायः घास फूस के ढेर में घोंसला बनाकर या खँडहरों में रहता है । यह अपने बच्चों का लालन पालन बड़े यत्न से करता है । कहीं कहीं लोग इसे पालते हैं । बाग बगीचों में छोड़ देने पर यह कीड़े मकोड़ों को खाकर उनसे पेड़ पौधों की रक्षा करता हैं । कुछ लोग भ्रमवश हंस को ही सारस मानते हैं । वैद्यक में इसके सांस का गुण मधुर, अम्ल, कषाय तथा महातिसार, पित्त, ग्रहणी और अर्श रोग का नाशक बताया गया है ।उदाहरण
. मोर हंस सारस परावत । भवननि पर सोभा अति पावत । . सारस का प्रिय भोजन मछली है । - हंस की जाति का एक सफ़ेद पक्षी जो प्रायः जलाशयों आदि में रहता है, हंस
- गरुड़ का पुत्र
- चंद्रमा
- स्त्रियों का एक प्रकार का कटिभूषण, करधनी नामक आभूषण
-
झील का जल
विशेष
. नदी का जल पहाड़ आदि के कारण रुककर जहाँ जमा होता है, उसे सरस और उसके जल को सारस जल कहते हैं । ऐसा जल बलकारी, प्यास बुझानेवाला, लघु रुचिकारक और मलमूत्र को रोकनेवाला माना गया है । -
कमल , जलज
उदाहरण
. मंजु अंजन सहित जलकन चुवत लोचन चारु । स्याम सारस मग मनो ससि श्रवत सुधा सिंगारु । . सारस रस अचवन को मानो तृषित मधुप जुग जोर । पान करत कहुँ तृप्ति न मानत पलक न देत अकोर । - खग , पक्षी , विहग (को॰) ९
- संगीत में एक ताल (को॰)
- छप्पय का ३७ वाँ भेद , इसमें ३४ गुरु, ८४ लघु, कुल ११८ वर्ण या १५१ मात्राएँ अथवा ३४ गुरु, ८० लघु कुल ११४ वर्ण या १४८ मात्राएँ होती हैं
विशेषण
- तालाब से सम्बन्ध रखनेवाला, तालाब संबंधी
- सारस पक्षी संबंधी
- चिल्लानेवाला, बुलानेवाला
सारस के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसारस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसारस के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसारस के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जल के किनार रहने वाला लम्बी टाँगे और लम्बी गर्दन वाला पक्षी, ये सदा जोड़ी से रहता है, क्रौंच
सारस के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
पक्षी विशेष
उदाहरण
. मृग मृगनी द्रुम बन सारस खग काहू नहीं बनायो री। - चंद्रमा ; कटि भूषण विशेष ; झील का जल ; कमल
सारस के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- हंस जातिक एक पक्षी
Noun
- crane, stork, Ardea antigone, Grus antigone.
सारस के मालवी अर्थ
- सारस।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा