paashanD meaning in english
पाषंड के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see पाखंड
- mischief, quarrel
- hypocrisy, fraud
पाषंड के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वेद का मार्ग छोड़कर अन्य मत ग्रहण करने वाला व्यक्ति
उदाहरण
. वे पाषंडों की कटु निंदा करने लगे । - वेद का मार्ग छोड़कर अन्य मत ग्रहण करने वाला व्यक्ति
- वे सब आचरण, कार्य विचार आदि जो वैदिक धर्म या रीति के विरुद्ध हों
- वे सब आचरण, कार्य विचार आदि जो वैदिक धर्म या रीति के विरुद्ध हों
-
वेद का मार्ग छोड़कर अन्य मत ग्रहण करनेवाला , वेदविरुद्ध आचरण करनेवाला , झूठा मत माननेवाला , मिथ्याधर्मी
विशेष
. बौद्धों और जैनों के लिये प्राय: इस शब्द का व्यवहार हुआ है । कौलिक आदि भी इस नाम से पुकारे गए हैं । पुराणों में लिखा गया है कि पाषंड लोग अनेक प्रकार के वेश बनाकर इधर उधर घूमा करते हैं । पद्यपुराण में लिखा गया है कि 'पाषंडों' का साथ छोड़ना चाहिए और भले लोगों का साथ सदा करना चाहिए । मनु ने भी लिखा है कि कितव, जुआरी, नटवृत्तिजीवी, क्रूरचेष्ट और पाषंड इनको राज्य से निकाल देना चाहिए । ये राज्य में रहकर भलेमानुसों को कष्ट दिया करते हैं । - कोई विशेष धार्मिक मत या प्रणाली
- झूठा आडंबर खडा करनेवाल , लोगों को ठगने और धोखा देने के लिये साधुओं का सा रुप रंग बनानेवाला , धर्म- ध्वजी , ढोंगी आदमी , कपटवेशधारी
-
संप्रदाय , मत , पंथ
विशेष
. अशोक के शिलालेखों में इस शब्द का व्यवहार इसी अर्थ में प्रतीत होता है । यह अर्थ प्राचीन जान पड़ता है, पीछे इस शब्द को बुरे अर्थ में लेने लगे । 'पाषंड' का विशेषण 'पाषंडी' बनता है । इससे इसका संप्रदायवाचक होना सिद्ध होता है । नए नए संप्रदायों के खड़े होने पर शुद्ध वैदिक लोग सांप्रदायिकों को तुच्छ दृष्टि से देखते थे । - वह आचरण, काम आदि जिसमें ऊपरी बनावट का भाव रहता है
- वह आचरण, काम आदि जिसमें ऊपरी बनावट का भाव रहता है
- धर्म का आडम्बर खड़ा करके स्वार्थ साधनेवाला मनुष्य
- धर्म का आडम्बर खड़ा करके स्वार्थ साधनेवाला मनुष्य
- शरारत, हरमुज़्दगी, बदज़ाती, झगड़ा
- वेदों की आज्ञा, मत या सिद्धांत के विरुद्ध किया जानेवाला आचरण
- धार्मिक क्षेत्र में, अपने धर्म पर सच्ची निष्ठा और भक्ति रखते हुए केवल लोगों को दिखलाने के लिए झूठ-मूठ बढ़ा-चढ़ाकर किया जानेवाला पाठ-पूजन तथा अन्य धार्मिक आचार-व्यवहार
- वे सब आचरण और कार्य जो वैदिक धर्म या रीति के हों
- वैदिक रीतियों का खंडन करनेवाले कार्य और विचार
विशेषण
- 'पाखंड'
- धर्म का आडम्बर रचकर स्वार्थ साधनेवाला
पाषंड के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : पाखंड
पाषंड के ब्रज अर्थ
पाषँड
पुल्लिंग
-
देखिए : 'पाखंड'
उदाहरण
. पार अग्रदए ।
पाषंड के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा