paashanDii meaning in english
- स्रोत - संस्कृत
- देखिए - पाषंड
पाषंडी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- fraudulent person, hypocrite
- mischief-maker, troublemaker
पाषंडी के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
पाषंड , वेदाचार , परित्यागी , वेदविरुदध मत और आचरण ग्रहण करनेवाला , झूठा मत माननेवाला
विशेष
. मनुस्मृति में लिखा है कि पाषंडो, विकर्मस्थ (निषिद्ध कर्म से जीविका करनेवाला) , बैडालव्रतिक, हेतुवाद द्वारा वेदादि का खंडन करनेवाले, वकव्रती यदि अतिथि होकर आवें तो वाणी से भई उनका सत्कार न करे । अवैदिक लिंगी (वेदविरुद्ध सांप्रदायिक चिह्न धारण करनेवाले) आदि को पाषंडी कहने में तो स्मृति पुराण आदि एकमत हैं, पर पद्मपुराण आदि घोर सांप्रदायिक पुराणों में कहीं शैव और कहीं वैष्णव भी पाषंडी कहे गए हैं । जेसे पद्मपुराण में लिखा है कि 'जो कपाल भस्म और अस्थि धारण करें, जो शंख, चक्र, ऊर्ध्वपुंड्रादि न धारण करें, जो नारायण को शिव और ब्रह्मा के ही बराबर समझेंउदाहरण
. वे सब पाषंडी हैं। - देखिए : 'पाषंड'
- वेश बनाकर लोगों को धोखा देने और ठगनेवाला , धर्म आदि का झूठा आडंबर खड़ा करनेवाला , ढोंगी , धूर्त
- जो दूसरों को धोखा देने के लिए अच्छा वेश बनाकर रहता हो
- धर्म का आडम्बर रचकर स्वार्थ साधनेवाला
- वेद-विरुद्ध आचार करनेवाला
- वेदाचार का खंडन या निंदा करनेवाला
- जो दूसरों को धोखा देने के लिए अच्छा वेश बनाकर रहता हो
- जो वेदों के सिद्धान्तों के विरुद्ध चलता हो और किसी दूसरे झूठे मत का अनुयायी हो
संज्ञा
- धर्म का आडम्बर खड़ा करके स्वार्थ साधनेवाला मनुष्य
पाषंडी के ब्रज अर्थ
पाषँडी
विशेषण
- देखिए : 'पाखंडी'
पाषंडी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा