पाताल

पाताल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पाताल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the nether-most world

पाताल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुराणानुसार पृथ्वी के नीचे के सात लोकों में से सातवाँ
  • पृथ्वी से नीचे के लोक, अधोलोक, नागलोक, उपस्थान

    विशेष
    . पाताल सात माने गए हैं । पहला अतल, दूसरा वितल, तीसरा सुतल, चौथा तलातल, पाँचवाँ महातल, छठा रसातल और सातवाँ पाताल । पुरुणों में लिखा है कि प्रत्येक पाताल की लंबाई चौड़ाई १० । १० हजार योजन है । सभी पाताल धन, सुख और शोभा से परिपूर्ण हैं । इन विषयों में ये स्वर्ग से भी बढकर हैं । सूर्य और चंद्रमा यहाँ प्रकाश मात्र देते हैं, गरमी तथा सरदी नहीं देने पाते । पृथ्वी या भूलोक के बाद ही जो पाताल पड़ता है उसका नाम अतल है । यहाँ की भूमि का रंग काला है । यहाँ मय दानव का पुत्र 'वल' रहता है जिसने ९६ प्रकार की माया की सृष्टि कर रखी है । दूसरा पाताल वितल है । इसकी भूमि सफेद है । यहाँ भगवान् शंकर पार्षदों और पार्वती जी के साथ निवास करते हैं । उनके वीर्य से हाटकी नाम की नदी निकली है जिससे हाटक नाम का सोना निकलता है । दैत्यों की स्त्रियाँ इस सोने को बडे यत्न से धारण करती है । तीसरा अधोलक सुतल है । इसकी भूमि लाल है । यहाँ प्रह्लाद के पौत्र बलि राज करते हैं जिनके दरवाजे पर स्वयं भगवान् विष्णु आठ पहर चक्र लेकर पहरा देते हैं । यह अन्य पातालों से अधिक समृद्ध, सुखपूर्ण और श्रेष्ठ है । तलातल चौथा पाताल है । दालवेंद्र मय यहाँ का अधिपति है । इसकी भूमि पीले रंग की है । यह मायाविदों का आचार्य और विदिध मायाओं में निपुण है । पाँचावाँ पाताल महातल कहाता है । यहाँ की मिट्टी खाँड मिली हुई है । यहाँ कद्रु के महाक्रोधी पुत्र सर्प निवास करते हैं जिनमें से सभी कई कई सिरवाले हें । कुहक, तक्षक, सुषेन और कालिय इनमें प्रधान हैं । छठा पाताल रसातल है । इसकी भूभि पथरीली है । इनमें दैत्य, दानव और पाणि (पाणि) नाम के अमुर इंद्र के भय से निवास करते हैं । सातवाँ पाताल पाताल नाम से ही प्रसिद्ध है । यहाँ की भूमि स्वर्णमय है । यहाँ का अधिपति वासुकि नामक प्रसिद्ध सर्प है । शंख, शंखचूड़, कूलिक, धनंजय आदि कितने ही विशाल- काय सर्प यहाँ निवास करते हैं । इसके नीचे तीस सहस्र योजन के अंतर पर अनंत या शेष भगवान का स्थान है ।

  • विवर, गुफा, बिल
  • बड़वानल, बालक के लग्न से चौथा स्थान
  • छंद:शास्त्र में वह चंद्र (चक्र) जिसके द्वारा मात्रिक छंद की संख्या, लघु, गुरु, कला आदि का ज्ञान होता है
  • देखिए : 'पातालयंत्र'

पाताल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

पाताल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पृथ्वीतल के नीचे का सातवा लोक

विशेषण

  • 'देखें' पातर

पाताल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भुवन का अधोभाग
  • पृथ्वी के नीचे का लोक-पाताल, 'सरग पाताल'

पाताल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौराणिक लोक जो पृथ्वी के नीचे माना जाता है, अतल

पाताल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पृथ्वी के नीचे का लोक, अधोलोक

पाताल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पुराणक अनुसार एक लोक जे धरतीसँ नीचाँ अछि

Noun

  • mythical lower world, tartarus, infernal region.

पाताल के मालवी अर्थ

  • पृथ्वी के नीचे का कोई लोक।

अन्य भारतीय भाषाओं में पाताल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पताल - ਪਤਾਲ

गुजराती अर्थ :

नागलोक - નાગલોક

पाताल, पाताळ - પાતાલ, પાતાળ

उर्दू अर्थ :

तहतुस्सरा - تحت الثریٰ

पाताल - پاتال

कोंकणी अर्थ :

पाताळ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा