पाव

पाव के अर्थ :

पाव के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौथा भाग, एक चौथाई. 2. एक सेर का चौथा भाग, चार छटाँक

पाव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one-fourth of a seer

पाव के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी पदार्थ का चौथाई अंश या भाग, चौथाई, चतुर्थ भाग, जैसे— पाव घंटा, पाव कोस, पाव सेर, पाव आना
  • एक वाद्य, वंशी अलगोजा
  • एक सेर का चौथाई भाग, एक तौल जो सेर की चौथाई होती है, चार छटाँक का मान, जैसे, पाव भर आटा
  • पैर

    उदाहरण
    . कियों कान्ह पै घाव पाव ठहरन नहीं पाए— ब्रज॰ ग्रं॰, प॰ १४ ।

  • वह जो तौल या मान में एक सेर का चौथाई भाग अर्थात् चार छटाँक हो
  • एक किलो का चौथाई भाग (250 ग्राम)
  • एक तौल जो एक सेर के चौथाई के बराबर होती है

    उदाहरण
    . चार छटाक बराबर एक पाव होता है ।

  • चार छटाक की तौल का बटखरा

    उदाहरण
    . दुकानदार चायपत्ती तौलने के लिए पाव ढूँढ रहा है ।

  • मैदे, सूजी आदि की खमीर उठाकर बनाई जाने वाली एक तरह की मोटी और फूली हुई डबलरोटी

    उदाहरण
    . मुंबई में बहुत से लोग वड़ा पाव खाकर ही गुज़ारा कर लेते हैं ।

  • किसी वस्तु आदि के चार भागों में से एक

पाव के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चतुर्थ भाग, एक सेर का चौथाई भाग, चार छटोंक का परिमाण

पाव के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • सेर का 1/4 भाग

पाव के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-पाद; किसी इकाई का चतुर्थांश, एक चौथाई, एक सेर का चौथा भाग

पाव के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक सेर (दे०) का चौथाई भाग

Noun, Masculine

  • one forth of a one sear.

पाव के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाया, कुर्सी, टेबल, खटिया आदि का पैर, गोड़ा, आधार स्तम्भ , दे. पाऔ

पाव के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चौथा भाग, एक चौथाई; एक सेर का चौथा भाग

    उदाहरण
    . पावहू पलक की न खबर घरी की एक ।

पाव के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • एक सेर का चौथाई भाग

पाव के मैथिली अर्थ

  • दे. पाओ

पाव के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक सेर का चौथा भाग, चार छटाक।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा