pacaanaa meaning in hindi
पचाना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- पचना का सकर्मक रूप , पकाना , आँच पर गलाना
- खाई हुई वस्तु को जठराग्नि की सहायता से रसादि में परिणत कर शरीर में लगने योग्य बनाना , जीर्ण करना , हजम करना जैसे,—तुम चार चपातियाँ भी नहीं पचा सकते , संयो क्रि॰—जाना , —डालना , —लेना
- समाप्त याँ नष्ट करना , जैसे, बाई पचाना, मोटाई पचाना आदि , क्रि॰ प्र॰—डालना , —देना
- किसी की कोई वस्तु अनुचित या अवैध उपाय से हस्तगत कर सदा अपने अधिकार में रखना , पराए माल को अपना कर लेना , हजम कर जाना , उगलने का उलटा , जैसे,—किसी का माल चुराना सहज है पर पचाना सहज नहीं है , संयो॰ क्रि॰—जाना , —डालना , —लेना
- अवैध उपाय से हस्तगत वस्तु को अपने काम में लाकर लाभ उठाना , जैसे,—ब्राह्मण का धन है, ले तो लिया पर तुम पचा न सकोगे
- अत्यधिक परिश्रम लेकर या क्लेश देकर शरीर मस्तिष्क आदि को गलाना, सुखाना या श्रय करना , जैसे—(क) तपस्या करके देह पचा डाली , (ख) बेवकूफ से बहस करके कौन व्यर्थ माथा पचावे ? संयो॰ क्रि॰—डालना , —देना
- एक पदार्थ का दूसरे पदार्थ को अपने आपमें पूर्ण रूप से लीन कर लेना , खपाना , जैसे,—यह चावल बहुत घी पचाता है
अन्य भारतीय भाषाओं में पचाना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पचाउणा - ਪਚਾਉਣਾ
गुजराती अर्थ :
पचाववुं - પચાવવું
उर्दू अर्थ :
हज़्म करना - ہضم کرنا
कोंकणी अर्थ :
पचोवप
पचाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा