paccar meaning in hindi
पच्चर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
काठ का पैबंद , लकड़ी या बाँस की वह कट्टी या गुल्ली जिसे चारपाई, चौखट आदि लकड़ी की बनी चीजों में साल या जोड़ को कसने के लिये उसमें छूटे हुए दरार या रंध्र में ठोंकते हैं
विशेष
. छेद या खाली जगह भरने के लिये इसके एक सिरे को दूसरे से कुछ पतला कर लेते हैं । परंतु जब इससे दो लकड़ियों को जोड़ने का काम लेना होता है तब इसे उतार चढ़ाव नहीं बनाते; एक फट्टी या गुल्ली बना लेते हैं । - लकड़ी की बड़ी मेख या खूँटा (लश॰) , क्रि॰ प्र॰—ठोंकना , —देना , —करना
पच्चर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपच्चर से संबंधित मुहावरे
पच्चर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बाँस या लकड़ी की वह फट्टी या गुल्ली जिसे लकड़ी की बनी चीजों में संधि की दरार भरने के लिए ठोंकते हैं 2. व्यर्थ की बाधा
पच्चर के कुमाउँनी अर्थ
- बांस अथवा लकड़ी की नुकीली शलाख, हल आदि के विभिन्न भागों को जोड़ने में खाली जवह पर नोंकदार लकड़ी के खाँचे भरने की शलाका; लाक्षणिक अर्थ व्यवधान, रुकावट, अवरोध
पच्चर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ढीले जोड़ को सख्त करने के लिये बीच में लगाया हुआ लकड़ी का टुकड़ा
Noun, Masculine
- a small piece of wood fixed in between to strengthen different and loose portions.
पच्चर के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- गुज्जी, ढीले उपकरण को दुरुस्त करने वाला टुकड़ा
पच्चर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पत्थर, कारीगरों का एक औजार, पच्चड़ा
पच्चर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- खाँचक कातमे खाली जगहकें भरबाक हेतु वा दृढ़ता अनबाक हेतु ठोकला/पेसल पातर छोट कील
- (लाक्ष) यात्रामे सङ्ग लगाए देल गेल अल्हड़ लोक
Noun
- wedge.
- loathsome fellow-traveller
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा