pachchii meaning in bundeli
पच्ची के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- पचा हुआ (दिमाक पच्ची में प्रयुक्त), निष्क्रिय या थका हुआ दिमाग
पच्ची के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ऐसा जड़ाव या जमावट जिसमें जड़ी या जमाई जानेवाली वस्तु उस वस्तु के बिलकुल समतल हो जाय जिसमें वह जड़ी या जमाई जाय , किसी वस्तु के फैले हुए तल पर दूसरी वस्तु के टुकड़े इस प्रकार खोदकर बैठाना , कि वे इस वस्तु के तल (सतह) के मेल में हो जायँ और देखने या छूने में उभरे या गड़े हुए न मालूम हों तथा दरज या सीम न देखाई पड़ने के कारण आधार वस्तु के ही अंग जान पड़ें , जैसे, संगमर्मर पर रंगबिरंग के पत्थर के टुकड़ों को जड़ना
- किसी धातु निर्मित पदार्थ पर किसी अन्य धातु के पत्तर का जड़ाव , जैसे, किसी फर्शी या जस्ते की किसी चीज पर चाँदी के पत्तरों का जड़ाव
पच्ची से संबंधित मुहावरे
पच्ची के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धातु के बने पदार्थ पर किसी अन्य वस्तु के पत्तर का जड़ाव
पच्ची के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- छोटा पच्चड़, कपड़ा आदि के पैवंद
पच्ची के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- भीतर खाली जगहकें विशेषत: गहनामे लाह आदिसँ भरनाइ
Noun
- filling/sealing hollow with lac/sand spl in ornaments.
पच्ची के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा