pach.Daa meaning in english
पचड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- mess, muddle
- trouble
पचड़ा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
झंझट , बखेड़ा , पँवाड़ा , प्रपंच
उदाहरण
. आज ब्राह्मणों में ऐसी मारपीट हुई कि नहीं कह सकता । वह बड़ा पचड़ा है । -
एक प्रकार का गीत जिसे प्रायः ओझा लोग देवी आदि के सामने गाते हैं
उदाहरण
. ओझाजी देवीथान में झूम-झूमकर पचड़ा गा रहे हैं । - लावनी या खयाल के ढंग का एक प्रकार का गीत जिसमें पाँच पाँच चरणों के टुकड़े होते हैं , ऐसे गीतों में प्रायः कोई कथा या आख्यान हुआ करता है
पचड़ा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपचड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपचड़ा के अंगिका अर्थ
पचड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- बखेड़ा, झंझट, प्रपंच
पचड़ा के अवधी अर्थ
पचड़ा
- देवी को प्रसन्न करने के लिए गीत जो ओझाई (दे०) एवं डिहबन्हई (दे०) में गाया जाता है
पचड़ा के कन्नौजी अर्थ
पचड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- झंझट, बखेड़ा. 2. एक प्रकार का गीत
पचड़ा के कुमाउँनी अर्थ
पचड़ा
- व्यर्थ की झंझट बखेड़े का काम या बात
पचड़ा के गढ़वाली अर्थ
पचड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- बखेड़ा, झंझट
Noun, Masculine
- trouble, difficulty.
पचड़ा के बघेली अर्थ
पचड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- माथा-पच्ची वाली उलझन, विवादित एवं समस्या मूलक वस्तु
पचड़ा के मगही अर्थ
पचड़ा
संज्ञा
- दे. 'पचरा'; (पच्चड़) हल या बैलगाड़ी में ठोकने का काठ का पच्चड़
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा