पछवॉ

पछवॉ के अर्थ :

पछवॉ के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • पश्चिम

पछवॉ के हिंदी अर्थ

पछुवाँ, पछवाँ, पछिवाँ, पछुआँ

संस्कृत, हिंदी ; विशेषण

  • पश्चिम की, पश्चिम दिशा की, पश्चिमी, पश्चिम दिशा संबंधी
  • पच्छिम की (हवा)

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अँगिया का वह हिस्सा जो पीठ की तरफ मोढ़े के पीछे रहता है
  • पश्चिम की हवा
  • पश्चिम की ओर से आनेवाली हवा
  • पश्चिम दिशा से चलने वाली हवा; पछवाँ
  • पश्चिमी हवा, पश्चिम की ओर से आने वाली हवा;
  • अँगिया का वह भाग जो पीछे की ओर होता है

पछवॉ के अवधी अर्थ

पछुआँ, पछवाँ

क्रिया-विशेषण

  • पीछे

पछवॉ के कन्नौजी अर्थ

पछुआ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पश्चिम की ओर से चलने वाली हवा

पछवॉ के बज्जिका अर्थ

पछुआ

संज्ञा

  • पश्चिम की हवा, लांग

पछवॉ के बुंदेली अर्थ

पछुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हवा, पश्चिम से बहने वाली हवा

पछवॉ के मैथिली अर्थ

पछुआ

संज्ञा

  • चूड़िक पाछाँ पहिरबाक लहठी/गहना
  • खरिहानक तौलमे बाम पल्ला पर देल एक मुट्ठी भरि फाजिल अन्न

Noun

  • bracelet worn behind bangles.
  • a fistful extra grains placed on the back pan of balance while weighing food grains to compensate moisture.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा