पछुआ

पछुआ के अर्थ :

पछुआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चूड़िक पाछाँ पहिरबाक लहठी/गहना
  • खरिहानक तौलमे बाम पल्ला पर देल एक मुट्ठी भरि फाजिल अन्न

Noun

  • bracelet worn behind bangles.
  • a fistful extra grains placed on the back pan of balance while weighing food grains to compensate moisture.

पछुआ के हिंदी अर्थ

पछुवाँ, पछवाँ, पछिवाँ, पछुआँ

संस्कृत, हिंदी ; विशेषण

  • पश्चिम की, पश्चिम दिशा की, पश्चिमी, पश्चिम दिशा संबंधी
  • पच्छिम की (हवा)

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अँगिया का वह हिस्सा जो पीठ की तरफ मोढ़े के पीछे रहता है
  • पश्चिम की हवा
  • पश्चिम की ओर से आनेवाली हवा
  • पश्चिम दिशा से चलने वाली हवा; पछवाँ
  • पश्चिमी हवा, पश्चिम की ओर से आने वाली हवा;
  • अँगिया का वह भाग जो पीछे की ओर होता है

पछुआ के अंगिका अर्थ

पछवॉ

विशेषण

  • पश्चिम

पछुआ के अवधी अर्थ

पछुआँ, पछवाँ

क्रिया-विशेषण

  • पीछे

पछुआ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पश्चिम की ओर से चलने वाली हवा

पछुआ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पश्चिम की हवा, लांग

पछुआ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हवा, पश्चिम से बहने वाली हवा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा