पिछला

पिछला के अर्थ :

पिछला के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • hind, rear, hinder
  • back, back portion/part
  • latter
  • past
  • last

पिछला के हिंदी अर्थ

पछिला, पछ्छिला

हिंदी ; विशेषण

  • जो किसी वस्तु की पीठ की ओर पड़ता हो , पीछे की ओर का , 'अगला' का उलटा जैसे,—(क) इस मकान का पिछला हिस्सा कुछ कमजोर है , (ख) इस घोड़े की पिछली दोनों टाँगे खराब हैं
  • जो घटना स्थिति आदि के क्रम में किसी के अथवा सबके पीछे पड़ता हो , जिसके पहले या पुर्व में कुछ और हो या हो चुका हो , बाद का , अनंतर का , पहला का उलचा , जैसे,—अभियुक्त ने अपना पहला बयान तो वाप्स ले लिया , परंतु पिछले को ज्यों का त्यों रखा है
  • किसी वस्तु के उत्तर भाग से संबंध रखनेवाला , अंत के भाग का या अध्रांश का , पश्चा- दुवर्ती , अंत की ओर का , जैसे—(क) इस पुस्तक के पिछले प्रकरण अधिक उपादेय हैं , (ख) अपने पिछले प्रयत्नों में उन्हें वैसी सफलता नहीं हुई जैसी पहले प्रयत्नों में हुई थी
  • बीता हुआ , गत , जो भूत काल का विषय हो गया हो , पुराना , गुजरा हुआ , जैसे,—पिछली बातों को भूल जाना अच्छा होगा
  • सबसे निकटस्थ , भूत काल का उस भूत काल का जो वर्तमान के ठीक पहले रहा हो , गत बातों में से अंतिम या अंत की ओर का , जैसे, पिछले साल आदि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिछले दिन पढ़ा हुआ पाठ , एक दिन पहले पढ़ा हुआ पाठ , आमोख्ता , जैसे,—तुमको अपना पिछला दुहराने में देर लगती है , क्रि॰ प्र॰—दुहराना
  • बह खाना जो रोजे के दिनों में मुसलमान लोग कुछ रात रहते खाते हैं , सहरी

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पछेली, हाथ में पीछे पहनने का एक आभुषण

    उदाहरण
    . कँगने पहुँची, मृदु पहुँचों पर, पिछला, मँझुवा, अगला क्रमतर, चुड़ियाँ, फूल की मठियाँ वर ।

पिछला से संबंधित मुहावरे

पिछला के अवधी अर्थ

पछिला

विशेषण, पुल्लिंग

  • पिछला

पिछला के ब्रज अर्थ

पछिला

विशेषण

  • पीछे की ओर वाला

    उदाहरण
    . सूरदास सब गोपी पछिली, क्रीड़ा करति रसाल ।

  • गुजरा हुआ, बीता हुआ

पिछला के मगही अर्थ

पछला, पछिला

विशेषण

  • पिछला

पिछला के मैथिली अर्थ

पछिला

विशेषण

  • पूर्ववर्ती

Adjective

  • previous

अन्य भारतीय भाषाओं में पिछला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पिछला - ਪਿਛਲਾ

गुजराती अर्थ :

पाछलुं - પાછલું

पाछलो - પાછલો

पाछलनुं - પાછલનું

पूर्वनुं - પૂર્વનું

विती गयेलुं - વિતી ગયેલું

उर्दू अर्थ :

अक़बी - عقبی

पिछला - پچھلا

मबाद - مبادا

गुज़श्ता - گذشتہ

साबिक़ - سابق

कोंकणी अर्थ :

फाटलें

पयलीचो

आदले

पिछला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा