पहुँचा

पहुँचा के अर्थ :

पहुँचा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • हाथ और बाँह के बीच का भाग

पहुँचा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the wrist

पहुँचा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ की कुहनी के नीचे का भाग, बाहु के नीचे का वह भाग जो जोड़ पर मोटा और आगे की ओर पतला होता है, अग्रबाहु और हथेली के बीच का भाग कलाई, गट्टा, मणिबँध

पहुँचा से संबंधित मुहावरे

  • पहुँचा पकड़ना

    बलात् कुछ माँगने, पूछने अथवा तक़ाज़ा या झगड़ा करने के लिए किसी को रोके रखना

पहुँचा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ की कुहनी के नीचे और हथेली के बीच का भाग

पहुँचा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • कलाई
  • केले का छोटा पौधा

पहुँचा के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी चीज़ को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कलाई
  • मणिबँध

पहुँचा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कलाई

    उदाहरण
    . पहुँची तो पहुँचा में पेन्हल जाले।

Noun, Masculine

  • wrist.

पहुँचा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • हथेली के ऊपर की गाँठ, कलाई, गट्टा, मणिबँध

पहुँचा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गट्टा, मणिबँध

Noun

  • wrist.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा