panchaayatii meaning in awadhi
पंचायती के अवधी अर्थ
- पंचायत
पंचायती के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- pertaining or belonging to the community as a whole, common, public
- illegitimate child, bastard
- run by elected representatives
- related to 'Panchayat' (local assembly) done or given by the Panchayat
- of partnership, of sharing, the thing that everyone has the right
पंचायती के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
पंचायत का किया हुआ, पंचायत का
उदाहरण
. आपको पंचायती निर्णय मानना ही होगा। - पंचायत संबंधी
- लोकतांत्रिक, सामाजिक
- बहुत से लोगों का मिला जुला, जिसपर किसी एक आदमी का अधिकार न हो, जो कई लोगों का हो, साझे का, जैसे— पंचायती अखाड़ा
- मिला-जुला या साझे का सार्वजनिक सामूहिक, सब पंचों का, सर्वसाधारण का
पंचायती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपंचायती के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पंचों की मंडली या सभा, पंचायत
- जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों का मंडल
- कई आदमियों का एकत्र होकर इधर-उधर की बातें करना, गपशप करना (व्यंग्य)
पंचायती के मगही अर्थ
पंचाइती
संज्ञा
- पंचों द्वारा विवाद का निपटारा
- पंच फै़सला
विशेषण
- पंचायत का, पंचों द्वारा किया हुआ
- साझे का, समूह या समाज का; यथाः पंचाइती दरी
पंचायती के मालवी अर्थ
विशेषण
- पंचायत संबंधी, साझे का
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा