पंचगव्य

पंचगव्य के अर्थ : English , हिंदी , मैथिली , मालवी

  • स्रोत - संस्कृत

पंचगव्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the five products of the cow, viz. milk, curd (coagulated milk), butter and the liquid and solid excreta (गोबर and गोमूत्र)

पंचगव्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाय से प्राप्त होने वाले पाँच द्रव्य—दूध, दही, घी, गोबर ओर गोमूत्र जो बहुत पवित्र माने जाते हैं और पापों के प्रायश्चित आदि में खिलाए जाते हैं

    विशेष
    . पंचगव्य में प्रत्येक द्रव्य का परिमाण इस प्रकार कहा गया है—घी, दूध, गोमूत्र एक-एक पल, दही एक प्रसृति (पसर) और गोबर तीन तोले।

पंचगव्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पंचगव्य के मैथिली अर्थ

पञ्चगव्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाय के पाँच उत्पादों यानी दूध, दही, घी, गोबर और गोमूत्र का मिश्रण जो धार्मिक कार्यों में पवित्र माना जाता है

Noun, Masculine

  • amalgam of five products of cow i.e. milk, curd, ghee, dung and urine which is considered purifying in religious functions.

पंचगव्य के मालवी अर्थ

पंच गव्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गौ से प्राप्त होने वाले ये पाँच द्रव्य, दूध, दही, घी, गोबर और मूत्र जो बहुत पवित्र माने जाते हैं

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा