पनिहा

पनिहा के अर्थ :

पनिहा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जो चोरी का पता लगाता है , गुप्तचर

    उदाहरण
    . सीस चढ़े पनिहा प्रगट कहैं पुकार नैन ।

पनिहा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • aquatic, hydrous

पनिहा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • पानी में रहनेवाला जैसे, पनिहा साँप
  • जिसमें पानी मिला हो, पनमेल, जैसे, पनिहा दुग्ध
  • जिसमें पानी की मात्रा अधिक हो
  • पानी संबंधी, जल संबंधी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'पनुआँ'

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो चोरी आदि का पता लगाता हो, जासूस, भेदिया

    उदाहरण
    . लालन लहि पाएँ दुरै चोरी सौह करै न । सीस चढ़े पनिहा प्रगट कहैं पुकरै नैन ।

  • इस हेतु दिया जाने वाला पुरस्कार

पनिहा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • मछुआरा, पानी में रहने वाला

पनिहा के अवधी अर्थ

पनिही

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • पानी से भरा (रास्ता); पानी में रहने वाला (साँप)

पनिहा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • पानी में रहने वाला साँप
  • जो पानी में रहे. 2. पानी का. 3. पानी मिला (दूध)

पनिहा के बघेली अर्थ

पन्निहा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी में रहने वाला सर्प, ब्राम्हण की एक प्रजाति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी में रहने वाला एक सर्प, पानी वाली वस्तु या अचार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा