panjaa meaning in awadhi
पंजा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- हाथ की पाँचों उँगलियों का समूह
पंजा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पाँच का समूह , गाही , जैसे, चार पंजे आम
- हाथ या पैर की पाँचों उँगलियों का समूह, साधारणतः हथेली के साहित हाथ की और तलवे के अगले भाग के साहित पैर की पाँचों उँगलियाँ , जैसे, हाथ या पैर का पंजा, बिल्ली या शेर का पंजा
- पंजा लड़ाने की कसरत या बलपरीक्षा , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
- उँगलियों के सहित हथेली का संपुट , चंगुल , जैसे, पंजा भर आटा
- जूते का अगला भाग जिसमें उँगलियाँ रहती हैं , जैसे,—इस जूते का पंजा दबाता है
- बैल या भैंस की पसली की चौड़ी हड्डी जिससे भंगी मैला उठाते हैं
- पंजे के आकार का बना हुआ पीठ खुजलाने का एक औजार
- मनुष्य के पंजे के आकार का कटा हुआ टीना या और किसी धातु की चद्दर का टुकड़ा जिसे लंबे बाँस आदि में बाँधकर झंडे या निशान की तरह ताजिए के साथ लेकर चलते हैं ९
- पुट्ठे के ऊपर का (चिक या कसाई)
- ताश का वह पत्ता जिसमें पाँच चिह्न या बूटियाँ हो , जैसे, इँट का पंजा
- जुए का दाँव जिसे नककी भी कहते हैं
पंजा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपंजा से संबंधित मुहावरे
पंजा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पाँच उँगलियों सहित हथेली या पैर का अगला भाग. 2. जूते का वह भाग जो पंजे को ढके रहता है. 3. पाँच बूटियों वाला ताश का पत्ता 4. गाही. 5. पंजा लड़ाने की क्रिया या प्रतियोगिता
पंजा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पांचों अंगुलियों सहित हथेली या पैर का अग्रभाग; जूते का अग्रभाग; शेर, बिल्ली आदि की उंगलियों का पंजा
Noun, Masculine
- palm, paw,claw.
पंजा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- पांचो उगलियों की हथेली
पंजा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथ का अग्रभाग, हथेली और उँगलियों वाला भाग, पाँच की इकाई, आशीष
पंजा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- उँगलियों सहित हथेली का अर्द्धसंपुट
- कुश्ती का एक दाँव
पंजा के मगही अर्थ
संज्ञा
- हाथ या पैर की पाँच उंगलियों का समूह; पक्षियों का चंगुल; मणिवंध से उंगली तक का अंग; ताश का पाँच बूटियोंवाला पत्ता; हाथ के आकार का काँटेदार औजार जिससे फल आदि को खोभते है; पाँच वस्तुओं का समूह; बोझड़ी, पांजा; जूते का अग्रभाग जिसमें उंगलियाँ रहती है
पंजा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- चाङुर
- मनुष्यक पाँच आङ्गुरक समूह, पञ्चाङ्गुलक
Noun
- claw.
- grip of fingers and palm.
पंजा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा