पंखा

पंखा के अर्थ :

पंखा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह वस्तु जिसे हिलाकर हवा का झोंका किसी ओर ले जाते है , बिजना , बेना

    विशेष
    . यह भिन्न भिन्न वस्तुओं का तथा भिन्न आकार और आकृति का बनाया जाता है और इसके हिलाने से वायु चलकर शरीर में लगती है । छोटे छोटे बेनों से लेकर जिसे लोग अपने हाथों में लेकर हिलाते हैं, बड़े बड़े पंखों तक के लिये, जिसे दूसरे हाथ में पकड़कर हिलाते हैं, या जो छत में लटकाए जाते हैं और डोरी के सहारे से खींचे जाते हैं या जिन्हें चरखी से चलाकर या बिजली आदि से हिलाकर वायु में गति उत्पन्न की जाती हैं, सबके लिये केवल 'पंखा' शब्द से काम चल सकता है । इसे पंख के आकार का होने के कारण अथवा पहले पंख से बनाए जाने के कारण पंखा कहते हैं ।

    उदाहरण
    . अवनि सेज पंखा पवन अब न कछू परवाह ।

  • भुजमूल का पार्श्व , पखुआ , पखुरा

पंखा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पंखा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

पंखा से संबंधित मुहावरे

पंखा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिजना, बेना

पंखा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिजना, वह वस्तु जिससे हवा की जाती है

पंखा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्मी में ठंडी हवा करने का उपकरण

Noun, Masculine

  • fan.

पंखा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विद्युत मोटर से चलने वाला पंखा, पानी खींचने का यंत्र

पंखा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • विजन , बीजना

पंखा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • हवा करने का साधन, बेना या बिजना; हवा करने का यंत्र , दे. 'पॅखुरा'

पंखा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • व्यजन, बोअनि, हौंकबाक उपकरण
  • भाथीक मुह

Noun

  • fan. cf बीअनि।
  • mouth of bellows.

अन्य भारतीय भाषाओं में पंखा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पक्खा - ਪੱਖਾ

गुजराती अर्थ :

पंखो - પંખો

वींजणो - વીંજણો

उर्दू अर्थ :

पंखा - پنکھا

कोंकणी अर्थ :

पंखो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा