parchhaa meaning in bundeli
परछा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिट्टी का घड़ा
परछा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ी बटलोई, बड़ा देग
- बहुत सी वस्तुओँ के घने समूह में से कुछ के निकल जाने से पड़ा हुआ अवकाश , विरलता , छीड़
- वह कपड़ा जिससे तेली कोल्हू के बैल की आँखों में अँधोटी बाँधते हैं
- कड़ाई, कढ़ाई
- घनेपन या भीड़ की कमी , भीड़ का छटाव , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
- जुलाहों की नली जिसपर वे सूत लपेटते हैं, सूत की फिरकी, घिरनी
- मिट्टी का मझोला बरतन
- समाप्ति , निबटेरा , चुकाव , फैसला , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
परछा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- कोल्हू के बैल की आँखों पर अँधोटी बाँधने का कपड़ा ; जुलाहों के सूत लेपटने की नली ; बड़ी बटलोई; निबटारा; भीड़ के छंटने या ठसाठस भरी हुई चीजों में से कुछ के निकलने से बना अवकाश
परछा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- माटिक अढ़िआ, अथरा
Noun
- earthen big bowl.
परछा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा