• स्रोत - संस्कृत

परछन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वैवाहिक रस्म जिसमें स्त्रियाँ वर को दही, अक्षत का टीका लगाती हैं और मूसल तथा सिलबट्टा ऊपर से घुमाती हैं 2. वर-वधू की आरती उतारने की रीति

परछन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विवाह की एक रीति जिसमें बारात द्बार पर आने पर कन्या पक्ष की स्त्रियाँ वर के पास जाती हैं और उसे दही, अक्षत का टीका लगाती, उसकी आरती करती तथा उसके ऊपर से मूसल, बट्टा आदि धुमाती हैं

परछन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

परछन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

परछन के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वधू प्रवेश के समय पानी फेरने की परम्परागत रीति

परछन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वर की आरती उतारने की रीति

परछन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • विवाह की एक रीति जिसमें स्त्रियाँ द्वारा पर वर के आने के समय उसका ऊपर मूसल बट्टा घूमाती हैं, वैवाहिक लोकाचार।

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा