parkiiyaa meaning in braj
परकीया के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- साहित्य में वह नायिका जो पर-पुरुष में अनुरक्त रहती है
परकीया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- (in traditional Indian Poetics) one of the three types of heroines (viz. स्वकीया, परकीया, सामान्या)—an adulteress, a woman carrying on a love affair out of wedlock
- (a) devoted to another (person), adulterous
परकीया के हिंदी अर्थ
परकिया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पति के अतिरिक्त पर-पुरुष की प्रेमपात्रा या पर-पुरुष से प्रीति संबंध रखने वाली स्त्री
विशेष
. परकीया दो प्रकार की कही गई हैं। अनूढ़ा (अविवाहित) और ऊढा (विवाहित)। स्वेच्छापूर्वक पर-पुरुष से प्रेम करने वाली परकीया को 'उदुबुद्धा' और पर-पुरुष की चतुराई या प्रयत्न से उसके प्रेम में फँसने वाली को 'उद्बो-धिता' कहते हैं। परकीया के छह और भेद किए गए हैं— गुप्ता, विदग्धा, लक्षिता, कुलटा, अनुशयाना और मुदिता। - (साहित्य) वह नायिका जो पर-पुरुष से प्रेम करती और अपने पति की अवहेलना करती हो, नायिकाओं के दो प्रधान भेदों में से एक
परकीया के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपरकीया के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गुप्त रूप से पर परूष से प्रेम करने वाली नायिका
परकीया के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह विवाहित स्त्री जो किसी अन्य पुरुष से प्रेम करे
Noun, Feminine
- beloved married to else
परकीया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा