परवा

परवा के अर्थ :

परवा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी पक्ष की पहली तिथि

परवा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see परवाह

Noun, Masculine

  • a hamlet, small village
  • a small earthen pot

परवा के हिंदी अर्थ

परिवा, पर्वा, पुरवा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का बना हुआ कटोरे के आकार का बरतन, कोसा
  • मिट्टी का कुल्हड़, कुल्हिया

    उदाहरण
    . बूट के केदार सम लूटिहै त्रिलोक काल पुरवा के फूट सम ब्रह्म अंड फूटिहै ।

  • दीये के आकार का पर उससे बड़ा मिट्टी का एक बर्तन
  • चान्द्र मास के किसी पक्ष की पहली तिथि
  • मिट्टी का कटोरे जैसा पात्र; पुरवा (कोसा या कसोरा)

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिंता, व्यग्रता, खटका, आशंका, जैसे,(क) उसकी धमकी की मुझे परवा नहीं हैं, (ख) तु मेरा साथ न दोगे तो कुछ परवा नहीं
  • ध्यान, ख्याल, किसी बात की ओर दतचित्त होने का भाव, जैसे—(क) तुम उस लड़के की पढाई लिखाई की कुछ परवा नहीं रखते, (ख) उसे इतना लोग समझाते हैं पर वह कुछ परवा नहीं करता
  • आसरा, भरोसा, जैसे,—जिसके घर में सब कुछ है उसे दूसरे की क्या परवा, क्रि॰ प्र॰—करना, —होना
  • दे॰ 'परवाह'
  • सोच; चिंता
  • गरज़; ध्यान; ख़याल
  • परवाह

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की घास

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चान्द्र मास के किसी पक्ष की पहली तिथि

परवा के अवधी अर्थ

परिवा, परुआ, पुरवा, पुरुवा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रतिपदा

पुल्लिंग

  • पूरब की हवा

  • दे० पुरवा

परवा के कन्नौजी अर्थ

परिवा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शुक्ल या कृष्ण पक्ष की पहली तिथि

परवा के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परवाह, चिन्ता, फिकर

परवा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परवाह; चिंता, फिक्र

Noun, Feminine

  • concern, care, anxiety.

परवा के बुंदेली अर्थ

पुरवा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुत छोटा गाँव, पाराग्राम उपग्राम

परवा के ब्रज अर्थ

पुरवा

स्त्रीलिंग

  • पक्ष की पहली तिथि

    उदाहरण
    . परवा तें पूनो लौं ।

परवा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • चिन्ता, फिक्र।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा