पटाका

पटाका के अर्थ :

पटाका के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • 'पताका'
  • युवती अथवा कम अवस्थावाली स्त्री (बाजारू)
  • पट या पटाक शब्द
  • पट या पटाक शब्द करके छूटनेवाली एक प्रकार की आतशबाजी , क्रि॰ प्र॰—छोड़ना
  • पटाके की ध्वनि , कोड़े या पटाके की आवाज
  • तमाचा , थप्पड़ , चपत , क्रि॰ प्र॰—जमाना , —देना , —लगाना

पटाका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Feminine

  • a cracker
  • an explosive stuff
  • the report of a cracker
  • explosion
  • the sound of 'पट'

पटाका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का अग्नि क्रीड़ा जिसके छूटने पर पटाक शब्द निकलता है, थप्पड़, तमाचा

पटाका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पट की आवाज. 2. पटाखा. 3. तमाचा, थप्पड़

पटाका के कुमाउँनी अर्थ

पटाखा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पट की आवाज, ऐसी आवाज करने के लिए बारूदभरा एक खिलौना, एक प्रकार की आतिशबाजी

पटाका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पोटास आदि विस्फोटक पदार्थ से बना सामान जिसके फोड़ने से आवाज हो

पटाका के ब्रज अर्थ

पटाखा

पुल्लिंग

  • बारूद से बनी गोली जिसे जमीन पर पटकने से जोर की आवाज होतो है; थप्पड़ ; युवा तथा सुंदर बाजारू स्त्री

पटाका के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'पटक्का'

पटाका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भुईपटका, बारूदभरल गोला जे भूमि पर पटकने पटाक शब्दक सङ्ग फुटैत अछि

Noun

  • cracker.

पटाका के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पट या पटाक शब्द से छूटने वाली गोली के आकार की आतिशबाजी, तमाचा, थप्पड़।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा