paTaakaa meaning in magahi
पटाका के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दे. 'पटक्का'
पटाका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Feminine
- a cracker
- an explosive stuff
- the report of a cracker
- explosion
- the sound of 'पट'
पटाका के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- 'पताका'
- युवती अथवा कम अवस्थावाली स्त्री (बाजारू)
- पट या पटाक शब्द
- पट या पटाक शब्द करके छूटनेवाली एक प्रकार की आतशबाजी , क्रि॰ प्र॰—छोड़ना
- पटाके की ध्वनि , कोड़े या पटाके की आवाज
- तमाचा , थप्पड़ , चपत , क्रि॰ प्र॰—जमाना , —देना , —लगाना
पटाका के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का अग्नि क्रीड़ा जिसके छूटने पर पटाक शब्द निकलता है, थप्पड़, तमाचा
पटाका के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पट की आवाज. 2. पटाखा. 3. तमाचा, थप्पड़
पटाका के कुमाउँनी अर्थ
पटाखा
संज्ञा, पुल्लिंग
- पट की आवाज, ऐसी आवाज करने के लिए बारूदभरा एक खिलौना, एक प्रकार की आतिशबाजी
पटाका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पोटास आदि विस्फोटक पदार्थ से बना सामान जिसके फोड़ने से आवाज हो
पटाका के ब्रज अर्थ
पटाखा
पुल्लिंग
- बारूद से बनी गोली जिसे जमीन पर पटकने से जोर की आवाज होतो है; थप्पड़ ; युवा तथा सुंदर बाजारू स्त्री
पटाका के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- भुईपटका, बारूदभरल गोला जे भूमि पर पटकने पटाक शब्दक सङ्ग फुटैत अछि
Noun
- cracker.
पटाका के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पट या पटाक शब्द से छूटने वाली गोली के आकार की आतिशबाजी, तमाचा, थप्पड़।
पटाका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा