पत्ताल

पत्ताल के अर्थ :

पत्ताल के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाताल, धरती के नीचे की असीमित गहराई

पत्ताल के हिंदी अर्थ

पताल

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • औषध के काम में आनेवाला एक पौधा (क्षुप)

    विशेष
    . यह बहुत बड़ा नहीं होता । पत्ते के नीते पतली डंडी निकलती है । इसी में फल लगते हैं । वैद्यक के अनुसार यह कडुवा, कषैला, मधुर, शीतल, वातकारक, प्यास, खाँसी, रक्तपित्त, कफ, पांडुरोग, क्षत विष का नाशक तथा पुत्र- प्रदायक है ।

  • देखिए : 'पाताल'

    उदाहरण
    . ल्यावै आसमान तैं पताल तैं पकरि, पारावार तैं कढ़ावै थाह लेत न थकन है ।

पत्ताल के अंगिका अर्थ

पताल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' पताल

पत्ताल के कन्नौजी अर्थ

पताल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाताल, पृथ्वी के नीचे सात लोकों में से एक

पत्ताल के कुमाउँनी अर्थ

पताल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाताल लोक, भूमिगत काल्पनिक लोक, गहरा गड्ढा

पत्ताल के गढ़वाली अर्थ

पताल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाताल लोक, पृथ्वी के सात लोकों में से सबसे नीचे का सातवां लोक

Noun, Masculine

  • the lowest subterranean region of the earth, hell, the lowest among the seven lower worlds.

पत्ताल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाताल (वलवाची प्रयोग) घोड़े की पीठ पर डालने का वस्त्र

पत्ताल के ब्रज अर्थ

पताल, पतार

पुल्लिंग

  • पाताल

पत्ताल के मगही अर्थ

पताल

अरबी ; संज्ञा

  • पाताल लोक, पुराणों के अनुसार धरातल के नीचे सात लोकों में सातवाँ; बहुत अधिक गहराई

पत्ताल के मैथिली अर्थ

पताल

  • दे. पाताल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा