paTaknaa meaning in hindi
पटकना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
किसी वस्तु को उठाकर या हाथ में लेकर भूमि पर ज़ोर से डालना या गिराना, ज़ोर के साथ ऊँचाई से भूमि की ओर झोंक देना, किसी चीज़ को झोंके के साथ नीचे की ओर गिराना, जैसे— हाथ का लोटा पटक देना, मेज़ पर हाथ पटकना
विशेष
. 'पटकना' में ऊपर से नीचे की ओर झोंका देने या ज़ोर करने का भाव प्रधान है। जहाँ बग़ल से झोंका देकर किसी खड़ी या ऊपर रखी चीज़ को गिरावें, वहाँ ढकेलना या गिराना कहेंगे।उदाहरण
. बच्चा खिलौनों को पटक रहा है। - निर्दयता के साथ ज़मीन पर फेंकना या गिराना
-
किसी खड़े या बैठे व्यक्ति को उठाकर ज़ोर से नीचे गिराना, दे मारना
उदाहरण
. पुनि नल नीलहिं अवनि पछारेसि। जहँ तहँ पटकी भट मारेसि। -
कुश्ती में प्रतिद्वंद्वि को पछाड़ना, गिरा देना या दे मारना
उदाहरण
. मैं उन्हें तीन बार पटक चुका।
अकर्मक क्रिया
- सूजन बैठना या पटकना, वरम या आमास का कम होना
-
गेहूँ, चने, धान आदि का सील या जल से भीगकर फिर सुखकर सिकुड़ना
विशेष
. ऐसी स्थिति को प्राप्त होने के पश्चात् अन्न में बीजत्व नहीं रह जाता। वह केवल खाने के काम में आ सकता हैं, बोने के नहीं। - पट शब्द के साथ किसी चीज़ का दरक या फट जाना, जैसे— हाँड़ी पटक गई
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़े आदि को धोने या साफ़ करने के लिए किसी सतह पर पटकने की क्रिया
पटकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपटकना के अँग्रेज़ी अर्थ
Transitive verb
- to dash down, to throw down, to enforce a violent fall
पटकना के मालवी अर्थ
क्रिया
- गिराना, पछाड़ना
अन्य भारतीय भाषाओं में पटकना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पटकाउणा - ਪਟਕਾਉਣਾ
गुजराती अर्थ :
पटकवुं - પટકવું
उर्दू अर्थ :
पटकना - پٹکنا
कोंकणी अर्थ :
आदळप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा