पटकनी

पटकनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पटकनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुश्ती में प्रतिद्वंद्वी को गिराने की क्रिया, प्रतिद्वंद्वी को मात देना या नीचा दिखाना

पटकनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a knock/dash down, a fall
  • set-back

पटकनी के हिंदी अर्थ

पटकनि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पटकने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . फुर्तीले पहलवान ने मोटे पहलवान को एक ज़ोरदार पटकनी दी। . पहली ही पटकनी में बच्चे को छट्टी का दूध याद आ गया।

  • पटके जाने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . प्रतिद्वंद्वी की पटकनी से मेरी कमर ही टूट गई।

  • भूमि पर गिरकर लोटने या पछाड़ खाने की क्रिया या अवस्था

पटकनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वर्षा के पीछे धूप का समय, सूखने का अवसर (फ़सल के लिए)

पटकनी के कुमाउँनी अर्थ

पटकान

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पटकने या पटके जाने की क्रिया
  • पछाड़

पटकनी के गढ़वाली अर्थ

पटकणि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पटकने या पटकाने का भाव
  • कुश्ती या लड़ाई में दी गई पटकी

Noun, Feminine

  • knocking down, dashing down in fight or wrestling

पटकनी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा