पट्टा

पट्टा के अर्थ :

पट्टा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • हरीस को हल में दृढ़ करने का पच्चड़
  • पाट
  • पूरी तरह भरा निश्चित तौल का बोरा
  • बैल, घोड़ा की पीठ पर लादने का बोरा, आखा
  • एक प्रकार कागदका
  • निश्चित राशि पर खेती के लिए ज़मीन लेने की प्रक्रिया
  • सिर का बाल सँवारने का पेंच अथवा घुमाव
  • ज़मीन आदि बंदोवस्त करने के पर

पट्टा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a title deed
  • lease, lease deed, tenure
  • dog-collar
  • a plank

पट्टा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी स्थावर स्थावर संपत्ति विशेषत: भूमि के उपयोग का अधिकारपत्र जो स्वामी की ओर से आसामी, किरायेदार या ठेकेदार को दिया जाय

    उदाहरण
    . ग्राम-प्रधान ने गाँव के सभी तालाबों का पट्टा अपने सगे-संबंधियों को दिया है।

  • कुत्ते आदि के गले में बाँधी जाने वाली चमौटी
  • कोई अधिकारपत्र, सनद
  • चमड़े या बानात आदि की बद्धी जो कुत्तों, बिल्लियों के गले में पहनाई जाती है

    उदाहरण
    . कुत्ते के गले में एक मज़बूत पट्टा लगा हुआ था।

  • एक गहना जो चूड़ियों के बीच में पहना जाता है
  • चमड़े का कमरबंद
  • लकड़ी का बना बैठने का उपकरण, पीढ़ा
  • कामदार जूतियों पर का वह कपड़ा जिसपर काम बना होता है
  • घोड़े के मुँह पर का वह लंबा सफे़द निशान जो नथुनों से लेकर मत्थे तक होता है
  • कमर में बाँधने का चमड़े आदि का बना चौड़ा तसमा
  • घोड़ों के मस्तक पर पहनाने का एक गहना
  • किसी वस्तु को बाँधने का मोटा और मज़बूत फीता
  • पुरुषों के सिर के बाल जो पीछे की ओर गिरे और बराबर कटे होते हैं
  • चपरास
  • वह वृत्ताकार पट्टी जिसमें चपरास टँकी रहती है
  • कन्यापक्ष के नाई, धोबी, कहार आदि का वह नेग जो विवाह में वरपक्ष से उन्हें दीलवाया जाता है

    विशेष
    . देहात के हिंदुओं में यह रीति है कि नाई, धोबी, कहार, भंगी आदि की मजदूरी में से उतना अंश नहीं देते जितना पड़ते से अविवाहिता कन्या के हिस्से पड़ता है , कन्या का विवाह हो जाने पर यह सारी रकम इकट्ठी कर के पिता से उन्हें दिलवाई जाती है।

  • महाराष्ट्र देश में काम में लाई जानेवाली एक प्रकार की तलवार

पट्टा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पट्टा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बटैया, स्थावर संपत्ति के उपयोग का अधिकार पत्र, जो स्वामी की ओर से असामी ठीकेदार या किरायेदार को लिखा जाता है
  • एक आभूषण जिसको स्त्रियाँ चूड़ियों के बीच पहनती हैं
  • पीढ़ा
  • चपरास
  • पुरूष के सिर पर के बाल जो पीछे की ओर गिरे रहते हैं
  • तरूण, नवयुवक
  • स्नायु दलदार, मोटा पत्ता
  • एक प्रकार का चौड़ा गोटा
  • जाँघ के जोड़ का स्थान

पट्टा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बड़े-बड़े सिरके बाल (पुरुषों के) जिन्हें सँवार कर पीछे कर दिया जाय

पट्टा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी संपत्ति के उपयोग का अधिकार-पत्र
  • सनद
  • पालतू कुत्ते, बिल्ली आदि के गले में लगायी जाने वाली पट्टी
  • पीढ़ा
  • चमड़े का कमरबंद
  • चौड़ी धारी वाला एक प्रकार का कपड़ा
  • युवा, तरुण, चढ़ती जवानी वाला मनुष्य, पशु आदि
  • कुश्तीबाज़ जवान
  • लंबा और मोटे दल का पत्ता

पट्टा के गढ़वाली अर्थ

पठोळि, पठोळ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बकरी का जवान बच्चा

Noun, Feminine

  • a young she goat.

पट्टा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • स्वस्थ और मज़बूत काठी का जवान

पट्टा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्राचीन शस्त्र विशेष

    उदाहरण
    . तह हाथ पट्टे के झपट्टि।


  • वस्त्र ; दुपट्टा ; पगड़ी

  • अधिकार पत्र

पट्टा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दू मन वा एक क्विण्टल अन्न अँटबाजोग बोरा
  • जाँतक पाट
  • केबाड़क पल्ला
  • शुल्क चुकाएबाक व्यवस्था पर सम्पत्ति भोगबाक अस्थायी अधिकार/अनुमति
  • चीनीक कारखाना

Noun

  • gunny bag as big as to contain two mounds or one quintal of foodgrains.
  • slab of milling stone.
  • leaf of door.
  • lease-
  • sugar factory.

पट्टा के मालवी अर्थ

पट्टो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज़मीन जायदाद का प्रमाण पत्र
  • बाल काढ़ना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा