paTTaa meaning in maithili
पट्टा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- दू मन वा एक क्विण्टल अन्न अँटबाजोग बोरा
- जाँतक पाट
- केबाड़क पल्ला
- शुल्क चुकाएबाक व्यवस्था पर सम्पत्ति भोगबाक अस्थायी अधिकार/अनुमति
- चीनीक कारखाना
Noun
- gunny bag as big as to contain two mounds or one quintal of foodgrains.
- slab of milling stone.
- leaf of door.
- lease-
- sugar factory.
पट्टा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a title deed
- lease, lease deed, tenure
- dog-collar
- a plank
पट्टा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी स्थावर स्थावर संपत्ति विशेषत: भूमि के उपयोग का अधिकारपत्र जो स्वामी की ओर से आसामी, किरायेदार या ठेकेदार को दिया जाय
उदाहरण
. ग्राम-प्रधान ने गाँव के सभी तालाबों का पट्टा अपने सगे-संबंधियों को दिया है। - कुत्ते आदि के गले में बाँधी जाने वाली चमौटी
- कोई अधिकारपत्र, सनद
-
चमड़े या बानात आदि की बद्धी जो कुत्तों, बिल्लियों के गले में पहनाई जाती है
उदाहरण
. कुत्ते के गले में एक मज़बूत पट्टा लगा हुआ था। - एक गहना जो चूड़ियों के बीच में पहना जाता है
- चमड़े का कमरबंद
- लकड़ी का बना बैठने का उपकरण, पीढ़ा
- कामदार जूतियों पर का वह कपड़ा जिसपर काम बना होता है
- घोड़े के मुँह पर का वह लंबा सफे़द निशान जो नथुनों से लेकर मत्थे तक होता है
- कमर में बाँधने का चमड़े आदि का बना चौड़ा तसमा
- घोड़ों के मस्तक पर पहनाने का एक गहना
- किसी वस्तु को बाँधने का मोटा और मज़बूत फीता
- पुरुषों के सिर के बाल जो पीछे की ओर गिरे और बराबर कटे होते हैं
- चपरास
- वह वृत्ताकार पट्टी जिसमें चपरास टँकी रहती है
-
कन्यापक्ष के नाई, धोबी, कहार आदि का वह नेग जो विवाह में वरपक्ष से उन्हें दीलवाया जाता है
विशेष
. देहात के हिंदुओं में यह रीति है कि नाई, धोबी, कहार, भंगी आदि की मजदूरी में से उतना अंश नहीं देते जितना पड़ते से अविवाहिता कन्या के हिस्से पड़ता है , कन्या का विवाह हो जाने पर यह सारी रकम इकट्ठी कर के पिता से उन्हें दिलवाई जाती है। - महाराष्ट्र देश में काम में लाई जानेवाली एक प्रकार की तलवार
पट्टा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपट्टा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपट्टा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपट्टा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बटैया, स्थावर संपत्ति के उपयोग का अधिकार पत्र, जो स्वामी की ओर से असामी ठीकेदार या किरायेदार को लिखा जाता है
- एक आभूषण जिसको स्त्रियाँ चूड़ियों के बीच पहनती हैं
- पीढ़ा
- चपरास
- पुरूष के सिर पर के बाल जो पीछे की ओर गिरे रहते हैं
- तरूण, नवयुवक
- स्नायु दलदार, मोटा पत्ता
- एक प्रकार का चौड़ा गोटा
- जाँघ के जोड़ का स्थान
पट्टा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- बड़े-बड़े सिरके बाल (पुरुषों के) जिन्हें सँवार कर पीछे कर दिया जाय
पट्टा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी संपत्ति के उपयोग का अधिकार-पत्र
- सनद
- पालतू कुत्ते, बिल्ली आदि के गले में लगायी जाने वाली पट्टी
- पीढ़ा
- चमड़े का कमरबंद
- चौड़ी धारी वाला एक प्रकार का कपड़ा
- युवा, तरुण, चढ़ती जवानी वाला मनुष्य, पशु आदि
- कुश्तीबाज़ जवान
- लंबा और मोटे दल का पत्ता
पट्टा के गढ़वाली अर्थ
पठोळि, पठोळ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बकरी का जवान बच्चा
Noun, Feminine
- a young she goat.
पट्टा के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- स्वस्थ और मज़बूत काठी का जवान
पट्टा के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्राचीन शस्त्र विशेष
उदाहरण
. तह हाथ पट्टे के झपट्टि।
- वस्त्र ; दुपट्टा ; पगड़ी
- अधिकार पत्र
पट्टा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- हरीस को हल में दृढ़ करने का पच्चड़
- पाट
- पूरी तरह भरा निश्चित तौल का बोरा
- बैल, घोड़ा की पीठ पर लादने का बोरा, आखा
- एक प्रकार कागदका
- निश्चित राशि पर खेती के लिए ज़मीन लेने की प्रक्रिया
- सिर का बाल सँवारने का पेंच अथवा घुमाव
- ज़मीन आदि बंदोवस्त करने के पर
पट्टा के मालवी अर्थ
पट्टो
संज्ञा, पुल्लिंग
- ज़मीन जायदाद का प्रमाण पत्र
- बाल काढ़ना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा