paTvaa meaning in kannauji
पटवा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गहना गूंथने का पेशा करने वाला. 2. गहना गूँथने का पेशा करने वाली जाति. 3. पटसन की तरह का एक पौधा. 4. एक प्रकार का बैल
पटवा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- one who strings beads, pearls, etc., a craftsman engaged in the entwining of ornaments with silk
- hence पटवागीरी (nf)
पटवा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
पटसन की जाति का एक प्रकार का पौधा , लाल अंबारी
विशेष
. यह पौधा बंगाल में अधिकता से बोया जाता है । कहीं कहीं यह बागों में शोभा के लिये भी लगाया जाता हैं । इसमें एक प्रकार की कलियाँ लगती हैं जो खाई जाती है । इसके तनों से एक प्रकार का रेशा निकलता हैं और इसके फल तथा बीज कहीं कहीं ओषधि रूप में काम में आते हैं । -
एक पौधा जिसके रेशे से रस्सी, बोरे, टाट और ग़लीचे आदि बनाये जाते हैं, रेशम या सूत में गहने गूथनेवाला, पटाहार
उदाहरण
. कतहुँ तमोलिय पान भुलाने । कहुँ पटवा पाटहिं अरुझाने ।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का बैल जिसका रंग नारंगी का सा होता हैं, यह बैल मजबूत और तेज चलनेवाला होता है
पटवा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपटवा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जो सूत या रेशम में गहनों को गूंथता है, जूट का एक पौधा
पटवा के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- माला गूंथने का पेशा करने वाली वह जाति जो पेशेवर गहने गूंथने या चित्रकारी आदि से जीविकोपार्जन करती है
पटवा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आभूषणों को धागे से गूंथने, राखी डोर, छुटियाँ, चोटियाँ आदि बेचने वाली एक जाति
पटवा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- पटसन
पटवा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- गहना गँथबाक व्यवसायी एक जाति
Noun
- a caste living on stringing ornaments.
पटवा के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गहनों में मनकों का दाना पिरोने वाली जाति।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा