पियार

पियार के अर्थ :

पियार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महुवें की तरह का एक वृक्ष जिसके बीज की गरी चिरौंची कहलाती है, प्रेम

पियार के हिंदी अर्थ

पयार

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पयाल'

    उदाहरण
    . धान को गाँव पयार ते जानै ज्ञान विषय रस भोरे ।

  • धान आदि के सूखे डंठल जिनमें से दाने निकाल लिए गए हों
  • पियाल नामक वृक्ष के बीजों की गिरी
  • धान आदि के दाने निकाल दिए जाने के बाद बचे सूखे डंठल; पुआल
  • पयाल

पियार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रेम, प्यार, प्रीति. 2. पुआल, धान का हूँछ, डंठल

पियार के गढ़वाली अर्थ

पयार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहाड़ की चोटियों पर हरे भरे चरागाह

Noun, Masculine

  • pasture on the flat top of hills.

पियार के बुंदेली अर्थ

पिआर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चावल के पौधे के सूखे डंठल

पियार के ब्रज अर्थ

पयार, पवाल

पुल्लिंग

  • धान के सूखे डंठल , पुआल

पियार के मगही अर्थ

पयार, पेआर

  • दे. 'पाएर', पायल-दे. 'पाएल'

अरबी ; संज्ञा

  • (प्यार) प्यार, प्रेम जताने की क्रिया या भाव; (पियार) एक जंगली पेड़, उस पेड़ के चिपटे छोटे बीज जो एक मेवा है, चिरौंजी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा