पेला

पेला के अर्थ :

पेला के मालवी अर्थ

विशेषण

  • पहला, पूर्व में, दूसरी ओर का, पहले।

पेला के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • झगड़ा, तकरार, हाथा-बांह या उसके साथ होने वाली मार-पीट

    उदाहरण
    . कहा कहत तुमसौं मैं ग्वारिनि। लीन्हैं फिरति रूप त्रिभुवन को ऐ नोंखी बनजारिनि, पेला करति देत नहिं नीके तुम हो बड़ी बँजारिनि, सूरदास ऐसो गथ जाके ताके बुद्धि पसारिनि, —सूर (शब्द॰)

  • अपराध, ग़लती, क़सूर
  • आक्रमण, धावा, चढ़ाई

    उदाहरण
    . करयौ गढ़ा कोटा पर पेला । जहाँ सुनै छत्रसाल बुँदेला ।

  • पेलने की क्रिया या भाव, एक दूसरे पर पिल पड़ने की क्रिया या भाव, पेलने की क्रिया या भाव

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का बाघ

पेला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • अपराध

पेला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • हाथापाई , मारपीट ; झगड़ा, तकरार ; आक्रमण ; अपराध ; मुकाबला, सामना

    उदाहरण
    . हम करि हैं चंपति सौ पेला ।

पेला के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • पेलने की क्रिया या भाव; हमला, धावा, हूल, बखेड़ा, तकरार; मन का भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा