पेंच

पेंच के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

पेंच के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साफे की लपेट, हुक्के की लम्बी लचीली नली, चालाकी, चक्कर, घुमाव, लकड़ी में कसी जाने वाली चक्करदार कीलें

पेंच के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see पेच
  • variant of Pech, revolution; involution; convolution, twist, coil; plait, fold.

पेंच के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चालबाजी, चक्कर, दे॰ 'पेंच'

    उदाहरण
    . सावधान हो पेंच न खैयो रहियो आप सँभारी ।

  • कुछ आभूषणों के सिरों को जोड़ने या बंद करने के लिए प्रयुक्त पेंचदार या बिना पेंच की विशेष वस्तु

    उदाहरण
    . झुमके का पेंच कहीं गिर गया है ।

  • वह कील या काँटा जिसके अगले नुकीले भाग पर कील की आधी लंबाई तक गड़ारियाँ बनी होती हैं
  • घूमने या घुमाने की क्रिया या भाव
  • कुश्ती में विपक्षी को हराने या दबाने के लिए काम में लाई जानेवाली युक्ति
  • कामयाबी पाने के लिए चालाकीपूर्वक लगाई जाने वाली युक्ति
  • कानों में पहनने का एक आभूषण

पेंच के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मरोड़, लपेट, चक्कर, झमेला, कुश्ती, युद्ध का दाँव, फरेव, चाल, मशीन का पुरजा, पतंगों की डोरी का एक दूसरे से उलझना

पेंच के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • तरकीब, मशीन

पेंच के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे की कील जिसमें चूड़ीदार चक्कर बने होते हैं; बाधा

Noun, Masculine

  • screw, obstacle.

पेंच के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दांव पेंच, मशीन के पुर्जे

पेंच के ब्रज अर्थ

  • घुमाव , चक्कर ; हेरफेर ; चाल , फरेब
  • फेरा , लपेट ; पतंगों की डोरी का आपस में फँसना ; दाँव ; युक्ति , ८. पगड़ी में खोसा जाने वाला एक चक्करदार आभूषण , सिरपेच , ९. कानों में पहना जाने वाला एक आभूषण , गोशपेच , १०. किसी यंत्र का कोई पुरजा, जिसके घुमाने या दबाने से वह यंत्र चलता हो

पेंच के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कुश्ती का दाव, कुश्ती में पछाड़ने की युक्ति; चक्करदार धारियों वाली काँटी; पगड़ी या मुरेठे की लपेट, खम; पतंग की डोरी का फँसान; दो वस्तुओं के बीच तीसरी वस्तु के फँसने या जकड़ने की स्थिति; गुड़गुड़ी का नैचा, फतहपेंचं; चालबाजी, धूर्तता

पेंच के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भाउरि, चक्कर, फेरी
  • क्रमश: उपर होइत भाउरिबाला कील
  • चक्रचालि, प्रपञ्च
  • रहस्य

Noun

  • round, circumvention.
  • screw.
  • intrigue, conspiracy.
  • secret.

पेंच के मालवी अर्थ

विशेषण

  • दाव पेंच, पुर्जा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा