pernaa meaning in hindi

पेरना

पेरना के अर्थ :

पेरना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • दो भारी तथा कड़ी वस्तुऔं के बीच में डालकर किसी तीसरी वस्तु को इस प्रकार दबाना कि उसका रस निकल आवे, जैसे, कोल्हू में तेल पेरना

    उदाहरण
    . ज्यौं किसान बेलन में ऊषहिं । पेरत लेत निचोरि पियूषहिं । . भृली शूल कर्म कोल्हुन तिल ज्यौ बहु बारन पेरो ।

  • प्रेरणा करना, चलाना

    उदाहरण
    . ये किरीट दशकंधर केरे । आवत बालितनय के पेरै ।

  • कष्ट देना, बहुत सताना

    उदाहरण
    . जेहि बालि बली बर सो बर पेरयो ।

  • भेजना, पठाना

    उदाहरण
    . राठोड़ जुडतौ देख राणा, पेरियो, भीम अंगज प्रमाणौ ।

  • किसी काम में बहुत देर लगाना, आवश्यकता से बहुत अधिक विलंब करना
  • किसी वस्तु को किसी यंत्र में डालकर घुमाना, †
  • बोना

    उदाहरण
    . हुआ वोई चहासिल जो पेरी अथी ।


हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • 'पैरना', उ—सूरदास तैसैं ये लोचन, कृपा जहाज बिना क्यौ पेरैं, —सूर॰, १०,

पेरना के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रेरणा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा