पेटारा

पेटारा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पेटारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पिटारा'

    उदाहरण
    . कनक किरीट कोटि पलेंग पेटारे पीठ, काढ़त कहार सब जरे भरे भारहीं ।

पेटारा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' पिटारा

पेटारा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पिटारा

    उदाहरण
    . कनक किरीट कोटि पलंग पेटारे पीठ ।

पेटारा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साँप रखने के लिए बाँस की पट्टियों से बना हुआ ढकनेदार पात्र;

    उदाहरण
    . पेटारा में साँप रहेला।

Noun, Masculine

  • wicker box - generally made with bamboo strips.

पेटारा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'पिटारी', दे. 'पेटाढ़ी'

पेटारा के मैथिली अर्थ

  • एक जलीय तृण
  • बाँसक/वेतक झापा
  • गुब्बारा
  • पासीक डँडकस
  • an aquatic plant.
  • a wickerwork basket with lid.
  • fire work.
  • loop/safety belt used while climbing tree spl by toddyman.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा