फगुआ

फगुआ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फगुआ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • होली का उत्सव का दिन

फगुआ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • होली , होलिकोत्सव का दिन
  • फाल्गुन के महिने में लोगों का वह आमोद प्रमोद जो वसंत ऋतु के आगमन के उपलक्ष में माना जाता है , इसमें लोग परस्पर एक दूसरे पर रंग कीच आदि डालते हैं और अनेक प्रकार के विशेषतः अश्लील गीत गाते हैं , फाग

    उदाहरण
    . दीहें मारि असुर हरि ने तब दीन्हों देवन राज । एकन को फगुआ इंद्रासन इक पताल को साज ।

  • फाल्गुन के महीने में गाए जानेवाले गीत, विशेषतः अश्लील गीत
  • वह वस्तु जो किसी को फाग के उपलक्ष्य में दी जाय , फगुआ खेलने के उपलक्ष में दिया जानेवाला उपहार

    उदाहरण
    . ज्यों ज्यों पट झटकति हटति हँसति नचावति नैन । त्यों त्यों निपट उदार ह्वै फगुआ देत बनैन । . कहैं कबीर ये हरि के दास । फगुआ माँगै बैकुँठवास ।

फगुआ से संबंधित मुहावरे

  • फगुआ खेलना

    होली के उत्सव में रंग गुलाल आदि एक दूसरे पर डालना

  • फगुआ मानना

    फागुन में स्त्री पुरुषों का परस्पर मिलकर रंग खेलना और गुलाल मलना आदि

फगुआ के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • होली (त्योहार) फगुआ करब, फगुआ होब; फागुन के महीने में गाया जाने वाला एकगीत

फगुआ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फाग

फगुआ के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • होली का त्यौहार, फाग, होली गीत

फगुआ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • फाग, होली

फगुआ के बुंदेली अर्थ

  • फाग खेलने के उपलक्ष्य में दी जाने वाली मिठाई

फगुआ के ब्रज अर्थ

फगुवा

पुल्लिंग

  • होली का दिन ; होली पर गाये जाने वाले शृंगारिक तथा अश्लील गीत , फाग; उक्त अवसर पर दी जाने वाली भेंट

फगुआ के भोजपुरी अर्थ

पुल्लिंग

  • फाल्गुन पूर्णिमा की सुबह की रंग भरी होली;

    उदाहरण
    . रंग-अबीर फगुआ के दिन डालाई।

  • एक प्रकार का गीत जो माघ-फागुन में गाया जाता है;

    उदाहरण
    . आज दुआर पर फगुआ गवाई।

Masculine

  • Holi celebrated on the morning of Phalgun month's fullmoon night.
  • a song sung in the months of Magh and Phalgun.

फगुआ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • होली का दिन, बसंतपंचमी तथा होलिका दहन के बीच का समय, होली; होली में गाए जानेवाले लोकगीत; फाल्गुण के अवसर पर गाए जानेवाला अश्लील गीत; होली के अवसर का उल्लास; होली खेलने के उपलक्ष में पवनियाँ या आश्रितों को दिया जानेवाला उपहार, परबी

फगुआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • होरी, फागु, एक पाबनि जे एक-दोसराकें रङ्ग-अबीर लगाए मनाओल जाइछ

Noun

  • holi festival.

फगुआ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा