फगुआ

फगुआ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फगुआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • होरी, फागु, एक पाबनि जे एक-दोसराकें रङ्ग-अबीर लगाए मनाओल जाइछ

Noun

  • holi festival.

फगुआ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • होली , होलिकोत्सव का दिन
  • फाल्गुन के महिने में लोगों का वह आमोद प्रमोद जो वसंत ऋतु के आगमन के उपलक्ष में माना जाता है , इसमें लोग परस्पर एक दूसरे पर रंग कीच आदि डालते हैं और अनेक प्रकार के विशेषतः अश्लील गीत गाते हैं , फाग

    उदाहरण
    . दीहें मारि असुर हरि ने तब दीन्हों देवन राज । एकन को फगुआ इंद्रासन इक पताल को साज ।

  • फाल्गुन के महीने में गाए जानेवाले गीत, विशेषतः अश्लील गीत
  • वह वस्तु जो किसी को फाग के उपलक्ष्य में दी जाय , फगुआ खेलने के उपलक्ष में दिया जानेवाला उपहार

    उदाहरण
    . ज्यों ज्यों पट झटकति हटति हँसति नचावति नैन । त्यों त्यों निपट उदार ह्वै फगुआ देत बनैन । . कहैं कबीर ये हरि के दास । फगुआ माँगै बैकुँठवास ।

फगुआ से संबंधित मुहावरे

  • फगुआ खेलना

    होली के उत्सव में रंग गुलाल आदि एक दूसरे पर डालना

  • फगुआ मानना

    फागुन में स्त्री पुरुषों का परस्पर मिलकर रंग खेलना और गुलाल मलना आदि

फगुआ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • होली का उत्सव का दिन

फगुआ के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • होली (त्योहार) फगुआ करब, फगुआ होब; फागुन के महीने में गाया जाने वाला एकगीत

फगुआ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फाग

फगुआ के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • होली का त्यौहार, फाग, होली गीत

फगुआ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • फाग, होली

फगुआ के बुंदेली अर्थ

  • फाग खेलने के उपलक्ष्य में दी जाने वाली मिठाई

फगुआ के ब्रज अर्थ

फगुवा

पुल्लिंग

  • होली का दिन ; होली पर गाये जाने वाले शृंगारिक तथा अश्लील गीत , फाग; उक्त अवसर पर दी जाने वाली भेंट

फगुआ के भोजपुरी अर्थ

पुल्लिंग

  • फाल्गुन पूर्णिमा की सुबह की रंग भरी होली;

    उदाहरण
    . रंग-अबीर फगुआ के दिन डालाई।

  • एक प्रकार का गीत जो माघ-फागुन में गाया जाता है;

    उदाहरण
    . आज दुआर पर फगुआ गवाई।

Masculine

  • Holi celebrated on the morning of Phalgun month's fullmoon night.
  • a song sung in the months of Magh and Phalgun.

फगुआ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • होली का दिन, बसंतपंचमी तथा होलिका दहन के बीच का समय, होली; होली में गाए जानेवाले लोकगीत; फाल्गुण के अवसर पर गाए जानेवाला अश्लील गीत; होली के अवसर का उल्लास; होली खेलने के उपलक्ष में पवनियाँ या आश्रितों को दिया जानेवाला उपहार, परबी

फगुआ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा