फलका

फलका के अर्थ :

फलका के हिंदी अर्थ

संस्कृत, अरबी, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कल्पित वन का नाम जिसके संबंध में यह प्रसिद्ध है कि वह सरस्वती को बहुत प्रिय है
  • नाव या जहाज की पाटन में वह दरवाजा जिसमें से होकर नीचे से लोग ऊपर जाते और ऊपर से नीचे उतरते हैं, (लश॰)
  • फफोला, छाला, झलका

    उदाहरण
    . कोमल बदन परे बहु फलके । कमल दलन पर जनु कन जल के ।

  • 'फुलका'

    उदाहरण
    . षाटो बीच फनका मांस बाटी दाल न्यारी ।

फलका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झलका, फफोला

फलका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा फफोला, झलका

फलका के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मांस का लोथड़ा या टुकड़ा; किसी पदार्थ की बाहरी खाल या छाल

Noun, Masculine

  • a loath of meat; strip of cloth or skin.

फलका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फलक

फलका के ब्रज अर्थ

  • फफोला , छाला

फलका के मगही अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • दे. 'फलकी'

फलका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बगड़ा-सन एक वन्य पक्षी
  • दे. फुलकी (1)

Noun

  • a bird of sparrow type.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा