फर

फर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

फर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे॰ 'फल'

    उदाहरण
    . सास ससुर सम मुनितिय मुनिबर । असनु अमिय संमःकंद मूल फर ।

  • दे॰ 'फड़'
  • सामना , मुकाबिला , रण , युद्ध

    उदाहरण
    . भगे बलीमुख महाबली लखि फिरें न फर पर झेरे । अंगद अरु हनुमंत पाय द्रुत बार बार अस टेरे ।

  • बिछावन , बिछौना

    उदाहरण
    . सूल से फूलन के फर पै तिय फूल छरी सी परी मुरझाती ।

  • बाण का अगला नोकादार हिस्सा , फल

    उदाहरण
    . बिनु फर बान राम तेहि मारा ।

  • ढाल
  • जानवरों के शरीर पर पाया जाने वाला रोएँदार आवरण

    उदाहरण
    . फर का उपयोग कपड़े, टोपी, कोट आदि बनाने में होता है ।

  • जुए का दाँव
  • वनस्पति में होने वाला गूदे या बीज से भरपूर बीजकोश जो किसी विशिष्ट ऋतु में फूल आने के बाद उत्पन्न होता है
  • वह गाड़ी जिस पर तोप चढ़ाई जाती है
  • किसी विशेष मत का समर्थन करने वाले लोगों का समूह
  • वह स्थान जहाँ तरह-तरह की चीज़ें खरीदी या बेची जाती हैं
  • जुए का अड्डा या वह स्थान जहाँ जुआ खेला जाता है

फर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • फल

फर के कन्नौजी अर्थ

फल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेड़-पौधों का गूदेदार बीज कोश. 2 परिणाम, नतीजा. 3. बदला. 4. तीर - बरछी आदि का अग्रभाग. 5. गणित क्रिया से प्राप्त अंक

फर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फल

फर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • फल, बैलगाड़ी के ढ़ाँचे की दो लम्बी भुजाएँ

फर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे. फड़,

    उदाहरण
    . प्र. फर में फतै बुंदेलन पाई छत्र प्रकाश।

फर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'फल' ; डोंड़ी

    उदाहरण
    . फर फूट ज्यौं आक रुई।

फर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (फल) फल, समय पर होने वाला वनस्पति का बीज या गूदा वाला बीज कोष; वृक्ष, पौधा या लत्तर का फल या छीमी; वाण आदि के सिरे पर लगी लोहे की नोक; बैलगाड़ी के पीछे से सगुन के पास मिलनेवाले लकड़ी या बाँस के लट्ठ; फरी, हरसा

फर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आरु, खम्हारु: दे. आरु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा