फर-फर

फर-फर के अर्थ :

फर-फर के गढ़वाली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • तेजी से, जल्दी-जल्दी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फड़फडाहट की आवाज

Adverb

  • quickly, fluently, swiftly.

Noun, Masculine

  • a flapping sound.

फर-फर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • swiftly, quickly
  • with promptitude

फर-फर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी पदार्थ के उड़ने या फड़कने से उत्पन्न शब्द

    उदाहरण
    . पंखे की हवा बढ़ने से काग़ज़ की फरफर भी बढ़ गई है। . लग्गिय तुरंगान थरथरा । नथुनान लग्गिय फरफरा । . फहर रहे थे केतु उच्च अट्टें पर फर फर ।


क्रिया-विशेषण

  • बिना रुके हुए, तेजी से, बिना बाधा के

    उदाहरण
    . देवता शुद्ध हिंदी फरफर बोल रहा था । . मेरे जैसै वेशभूषा के आदमी को फरफर ल्हासा की नागरिक भाषा में बात करते देखकर पहले आश्चर्य हुआ ।

  • फर फर, फुर फुर, फड़ फड़ शब्द करते हुए या फर फर, फुर फुर, फड़ फड़ शब्द के साथ

    उदाहरण
    . हवा से पुस्तक के पन्ने फर-फर उड़ रहे हैं ।


विशेषण

  • जो शुष्क हो और एक में सटा हुआ न हो

    उदाहरण
    . माँ ने फरफर चावल बनाया है ।

फर-फर के अवधी अर्थ

फरफर

संज्ञा

  • फरफर की आवाज़

फर-फर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ध्वजा आदि फहरने का शब्द

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा