phariyaa meaning in kannauji
फरिया के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कम घेर का लहँगा. 2. घाघरा के साथ ओढ़ने की छोटी पिछौरी
फरिया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a kind of short upper covering used by girls
फरिया के हिंदी अर्थ
फरिआ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
ठीका लेकर कृषि संबंधी कार्य करनेवाला मजदूर
उदाहरण
. फरिया फसल की निराई कर रहा है । -
वह लहँगा जो सामने की ओर सिला नहीं रहता
विशेष
. यह कपड़े का चौकोर टुकड़ा होता है जिसको एक किनारे की ओर चुन लेतेत हैं । इसे स्त्रियाँ वा लड़कियाँ अपनी कमर में बाँध लेती हैं ।उदाहरण
. औचक ही देखे तहँ राधा नयन विशाल बाल दिए रोरी । नील बसन फरिया कटि पहिरे बेनी पीठ रुचिर झकझोरी । -
वह लहँगा जो सामने की ओर से सिला नहीं रहता
उदाहरण
. सीता फरिया पहनी है । - ओढ़नी , फरिआ
- बत्तख की जाति का एक जल पक्षी
- वह ओढ़नी जो स्त्रियाँ लहँगा पहनने पर ऊपर से ओढ़ती हैं, पुं० [हिं० फिरना] रहट के चरखे के चक्कर में लगी हुई वे लकड़ियाँ जिन पर मिट्टी की हँड़ियों की माला लटकती है, पुं० [हिं० परी = मिट्टी का कटोरा] मिट्टी की नाँद जो चीनी के कारखानों में पाग छोड़कर चीनी बनाने के लिए रखी जाती है, हौद
- वह लहँगा जो सामने की ओर सिला नहीं रहता
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिट्टी की नाँद जो चीनी के कारखानों में इसलिये रखी जाती है कि उसमें पाग छोड़कर चीनी बनाई जाय, हौद
- रहट के चरखे वा चक्कर में लगी हुई वे लकड़ियाँ जिनपर मिट्टी की हँड़ियों की माला लटकती रहती है
फरिया के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएफरिया के बघेली अर्थ
क्रिया
- लड़कियों की फ्राक, फ्राक की तरह एक वस्त्र
फरिया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बच्चियों की फंगरिया के साथ ओढ़ी जाने वाली ओढ़नी दुपट्टा, कहा. फरिया न सारी, बड़ी शोभा हमारी- पहिनने को न तो फरिया है न साडी, फिर भी अपने को बहुत सुन्दर समझती है
फरिया के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार का लहँगा
उदाहरण
. फरिया पहिरे फहरासी फिर । ठा० ७२/१६ २. लहँगे के ऊपर ओढ़ी जाने वाली ओढ़नी ।
फरिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा