phaTak meaning in angika
फटक के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूप से अन्न साफ करने की क्रिया, तत्क्षण, झटपट
फटक के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
बिल्लौर पत्थर, स्फटिक
उदाहरण
. सेत फटक जस लागै गढ़ा । बाँध उठाय चहूँ गढ़ मढ़ा । . सेत फटक मनि हीरै बीधा । इहि परमारथ श्री गोरष सीधा ।
क्रिया-विशेषण
-
तत्क्षण, झट
उदाहरण
. कह गिरिधर कविराय सुनो हो मेरे नोखे । गयो फटक ही टूटि चोंच दाड़िम के धोखे ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
लटकने या पछोरने की वस्तु, सुप, छाज
उदाहरण
. मूँग मसूर उरद चनदारी । कनक फटक धरि फटकि पठारी ।
फटक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएफटक के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटी कूद, कूदने की क्रिया
फटक के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया
- १, फट फट शब्द करना, २, वस्त्र को झटके से झाड़ना; पटकना ; सूप से अनाज को हिला हिलाकर साफ करना; रुई आदि को फटके से घुनना
पुल्लिंग
- स्फटिक
फटक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- फड़की, बाँसक केबाड़ गेट,
Noun
- door (usually of bamboo).
फटक के मालवी अर्थ
क्रिया
- अनाज आदि को सूप में डालकर फटकना या साफ करना।
फटक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा