phaTak meaning in malvi
फटक के मालवी अर्थ
क्रिया
- अनाज आदि को सूप में डालकर फटकना या साफ करना।
फटक के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
बिल्लौर पत्थर, स्फटिक
उदाहरण
. सेत फटक जस लागै गढ़ा । बाँध उठाय चहूँ गढ़ मढ़ा । . सेत फटक मनि हीरै बीधा । इहि परमारथ श्री गोरष सीधा ।
क्रिया-विशेषण
-
तत्क्षण, झट
उदाहरण
. कह गिरिधर कविराय सुनो हो मेरे नोखे । गयो फटक ही टूटि चोंच दाड़िम के धोखे ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
लटकने या पछोरने की वस्तु, सुप, छाज
उदाहरण
. मूँग मसूर उरद चनदारी । कनक फटक धरि फटकि पठारी ।
फटक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएफटक के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूप से अन्न साफ करने की क्रिया, तत्क्षण, झटपट
फटक के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटी कूद, कूदने की क्रिया
फटक के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया
- १, फट फट शब्द करना, २, वस्त्र को झटके से झाड़ना; पटकना ; सूप से अनाज को हिला हिलाकर साफ करना; रुई आदि को फटके से घुनना
पुल्लिंग
- स्फटिक
फटक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- फड़की, बाँसक केबाड़ गेट,
Noun
- door (usually of bamboo).
फटक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा