phirkii meaning in hindi
फिरकी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह गोल या चक्राकार पदार्थ जो बीच की कीली को एक स्थान पर टिकाकर घूमता हो
- लड़कों का एक खिलौना जिसे वे नचाते हैं , फिरहरी
-
चकई नाम का खिलौना
उदाहरण
. नई लगनि कुल की सकुचि बिकल भई अकुलाय । दुहँ ओर ऐंची फिरै फिरकी लौं दिन जाय । - चमड़ें का गोल टुकड़ा जो तकवे में लगाकर चरखे में लगाया जाता है , चरखे में जब सूत कातते है तब उसके लच्छे को इसी के दूसरे पार लपेटते हैं
- लकड़ी, धातु वा कद्दू के छिलके आदि का गोल टुकड़ा जो तागा बटने के तकवे के नीचे लगा रहता है
- मालखंभ की एक कसरत जिसमें जिधर के हाथ से माल- खभ लपेटते है उसी ओर गर्दन झुकाकर फुरती से दूसरे हाथ के कंधे पर मालखंभ को लेते हुए उड़ान करते हैं
- कुश्ती का एक पेंच , विशेष—जब जोड़ के दोनों हाथ गर्दन पर हों अथवा एक हाथ गर्दन पर और एक भुजदंड पर हो तब एक हाथ जोड़ की गर्दन पर रखकर दूसरे हाथ से उसके लँगोटे को पकड़े और उसे सामने झोंका देते हुए बाहरी टाँग मारकर गिरा दे
फिरकी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएफिरकी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- फिरकी
फिरकी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चकई, लकड़ी का एक खिलौना. 2. कुश्ती का एक पेंच. 3. धागा लपेटने की रील
फिरकी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- घिरनी
फिरकी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे. फिरकनी, अगली बार, अगले चक्कर में
फिरकी के ब्रज अर्थ
फिकनी
स्त्रीलिंग
- घूमने वाला काठ का एक खिलौना , फिरहरी , चकई
फिरकी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक तरह का खिलौना, जो लकड़ी का गोल आकृति की तरह होता है;
उदाहरण
. लइका फिरकी से खेल ताईसन।
Noun, Feminine
- a kind of round wooden toy.
फिरकी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- (फिरना) सूत आदि बाँटने की तकली; बच्चों का एक खिलौना; बच्चों के डेगा-डेगी का अभ्यास कराने का तिकोना ढाँचा
फिरकी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- जिल्दपर नकासी करबाक चाक
- करघाक एक चकती
Noun
- a disk for engraving designs in book binding.
- an instrument of weaving.
फिरकी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- खूब घूमने वाला, काठ या मिट्टी का एक गोल छोटा खिलौना जिसमें धागा पिरोकर बच्चे घुमाते हैं, चकरी जैसा खिलौना, चकई, पतंग की लड़ाई।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा