sirkii meaning in english
सिरकी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a kind of reed or reed-mat used to keep off rain
सिरकी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सरकंडा, सरई, सरहरी
-
सरकंडे या सरई की पतली तीलियों की बनी हुई टट्टी जो प्रायः दीवार या गाड़ियों पर धूप और वर्षा से बचाव के लिये डालते हैं
उदाहरण
. विदित न सनमुख ह्वै सकै अँखिया बड़ी लजोर । बरुनी सिरकिन ओट ह्वै हेरत गोहन ओर । - बाँस की पतली नली जिसमें बेल बूटे काढ़ने का कलाबत्तू भरा रहता है
सिरकी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसिरकी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छड़
सिरकी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मूजा (दे०) की लंबी-पतली लकड़ी; ऐसी लकड़ी (सींक) का बना छप्पर जिसे गाड़ी पर तानते या छत की भाँति झोपड़ों में लगाते हैं। दे० सींकि
सिरकी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सरकण्डे से बनी हुई टट्टी. 2. सरकण्डा, सरहरी
सिरकी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- परदा
सिरकी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
सनई , सरकंडा से बनाया एक प्रकार का पर्दा ; चिक या पट्टी की तोलियाँ
उदाहरण
. –झाँकति है कबहूँ झंझरीन झरोखनि त्यों सिरकी
सिरकी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक तृण विशेष जिसका बेना(पंखा) बनता है;
उदाहरण
. सिरकी के बेना बीनाई।
Noun, Feminine
- reed grass - it is used to make fans.
सिरकी के मगही अर्थ
संज्ञा
- सरकंडा, झलासी; सरकडे के ऊपरी भाग की लंबी पतली सींक जिससे चटाई, पंखा, सूप, परदा, टट्टी आदि बनाते हैं; सींक आदि से बनी चटाई जिससे खानाबदोश लोग अस्थायी घर बनाते हैं
सिरकी के मैथिली अर्थ
- दे. सरकी, 2. सरकीसँ बनल खोपड़ि
- hut made of reed-screens.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा